Team India Squad: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां उसने 19 से 25 अक्टूबर तक 3 मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लिया और 1-2 से हार झेली। अब बारी दोनों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की है, जो 29 अक्टूबर से 8 नवम्बर तक चलेगी।
इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड सामने आ गया है और चुने गए 16 खिलाड़ियों में से 14 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इंटरनेशनल लेवल पर गेंदबाजी कर चुके हैं। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के पास गेंदबाजी विकल्पों की भरमार है।
इन 16 खिलाड़ियों का ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए Team India में हुआ सिलेक्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने उन्हीं खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया है, जिन्होंने भारत की एशिया कप 2025 जीतने में मदद की थी। हालांकि, टूर्नामेंट में इंजर्ड हुए हार्दिक पांड्या अभी तक फिट नहीं हुए हैं, इसी वजह से उन्हें नहीं चुना गया है। हार्दिक के स्थान पर नितीश कुमार रेड्डी को मौका मिला है। वहीं, स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की भी वापसी हुई है।
कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से हमें टीम इंडिया (Team India) को लीड करते हुए दिखाई देंगे। वहीं, उनके डिप्टी के रूप में टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल नजर आएंगे। इसके अलावा अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह जैसे धाकड़ खिलाड़ी भी सीरीज का हिस्सा हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत (Team India) का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर
Team India के स्क्वाड में शामिल ये 14 खिलाड़ी कर लेते हैं गेंदबाजी
भारतीय टीम (Team India) के स्क्वाड में ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए चुने गए खिलाड़ियों में सिर्फ संजू सैमसन और जितेश शर्मा ही दो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर गेंदबाजी नहीं की है। इसके अलावा अन्य सभी ने कभी ना कभी गेंदबाजी की है।
कप्तान सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, ये सभी कभी ना कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी कर चुके हैं।
ऐसे में भारत के पास आगामी टी20 सीरीज में मल्टी-स्किल वाले खिलाड़ियों की कमी नहीं रहेगी। आधुनिक समय में ऐसे खिलाड़ियों के होने से टीम को काफी फायदा होता है, क्योंकि इससे बल्लेबाजी में तो गहराई होती ही है, साथ ही गेंदबाजी में भी कभी विकल्प कम नहीं होते हैं।
कैनबरा से टी20 सीरीज का होगा आगाज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत बुधवार, 29 अक्टूबर से होनी है और पहला मैच कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान पर टीम इंडिया (Team India) ने सिर्फ 1 ही टी20 खेला है, जिसमें उसने जीत दर्ज की थी।
यह मैच टीम इंडिया ने जब 2020 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तब खेला गया था। ऐसे में भारत की कोशिश अपना जीत का रिकॉर्ड बनाए रखने की होगी।
𝐍𝐞𝐱𝐭 𝐔𝐩 ▶️ 𝐓𝟐𝟎 𝐂𝐡𝐚𝐥𝐥𝐞𝐧𝐠𝐞 ⏳
#TeamIndia training in full swing ahead of the 1️⃣st #AUSvIND T20I on Wednesday 💪 pic.twitter.com/aPwl1fT90m— BCCI (@BCCI) October 27, 2025
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
| मैच | तारीख | स्थान | समय (भारत के अनुसार) |
|---|---|---|---|
| पहला टी20 | 29 अक्टूबर 2025 | कैनबरा | दोपहर 1:45 बजे |
| दूसरा टी20 | 31 अक्टूबर 2025 | मेलबर्न | दोपहर 1:45 बजे |
| तीसरा टी20 | 2 नवम्बर 2025 | होबार्ट | दोपहर 1:45 बजे |
| चौथा टी20 | 6 नवम्बर 2025 | गोल्ड कोस्ट | दोपहर 1:45 बजे |
| पाँचवां टी20 | 8 नवम्बर 2025 | ब्रिसबेन | दोपहर 1:45 बजे |
FAQs
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए चुने गए भारतीय स्क्वाड में किन 2 खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं की है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा टी20 कितने बजे से शुरू होना है?
यह भी पढ़ें: Olympics गेम्स के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, अभिषेक, जायसवाल, रिंकू, अर्शदीप, कुलदीप….