भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलते नजर आ रही है। इस सीरीज के बाद 29 अक्टूबर से टीम इंडिया (Team India) को पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है।
इस स्क्वाड में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है। तो आइए एक बार स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं और साथ ही साथ यह भी जान लेते हैं कि इस सीरीज के मुकाबले कहां-कहां खेले जाएंगे।
29 अक्टूबर से शुरू होगी सीरीज
बता दें कि 29 अक्टूबर से भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया के साथ ही पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलते नजर आएगी। इस सीरीज का पहला मैच कैनबरा में दूसरा मैच 31 अक्टूबर मेलबर्न, तीसरा मैच 2 नवंबर होबार्ट, चौथा मैच 6 नवंबर गोल्ड कोस्ट और अंतिम मैच 8 नवंबर को ब्रिसबेन के मैदान पर खेला जाएगा।
इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारत (Team India) की 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है और इस टीम में कई होनहार खिलाड़ी शामिल हैं, जो पलक झपकते मैच का रुख बदल सकते हैं।
सूर्या करेंगे कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव संभालते दिखाई देंगे। इस दौरान उप कप्तान के रोल में हमें शुभमन गिल दिखाई दे सकते हैं।
ऐसे में देखना काफी इंटरस्टिंग होगा कि ये दोनों खिलाड़ी भारत को जीत दिला सकेंगे या फिर नहीं। मालूम हो कि दोनों टीमों के बीच लास्ट टी20 सीरीज साल 2023 में खेली गई थी। इस दौरान भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 के बड़े अंतर से हरा दिया था।
इन-इन खिलाड़ियों को भी मिला है मौका
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ होने जा रही 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के अलावा अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर नजर आ रहे हैं।
मालूम हो कि यह सभी खिलाड़ी हाल ही में इंडिया (Team India) को एशिया कप 2025 का चैंपियन बनाकर आ रहे हैं। 2025 एशिया कप में इन सभी खिलाड़ियों का बेहद ही शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया में भी यह अपना लाजवाब प्रदर्शन जारी रखेंगे और एक ऐतिहासिक सीरीज जीत दर्ज करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर।
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20: 29 अक्टूबर, कैनबरा
- दूसरा टी20: 31 अक्टूबर, मेलबर्न
- तीसरा टी20: 02 नवंबर, होबार्ट
- चौथा टी20: 06 नवंबर, गोल्ड कोस्ट
- पांचवा टी20: 08 नवंबर, ब्रिस्बेन।