Posted inIndia vs Australia

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, कोच गंभीर ने रातोंरात बुलाया खूंखार ऑलराउंडर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 टी20 मैचों के लिए Team India का हुआ ऐलान, कोच गंभीर ने रातोंरात बुलाया खूंखार ऑलराउंडर

Team India For Last 2 T20I Against Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त है। इस सीरीज की शुरुआत बुधवार, 29 अक्टूबर से हुई थी। हालांकि, पहला मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया और इसे रद्द करना पड़ा था।

अब सभी की नजर सीरीज के दूसरे मुकाबले पर है, जो आज मेलबर्न में खेला जाना है। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया (Team India) बढ़त बनाने को देखेगी। इस मुकाबले से पहले सीरीज के आखिरी 2 टी20 के लिए भारत का स्क्वाड घोषित हो गया है।

पहले 3 टी20 से अलग होगा आखिरी के 2 मैचों के लिए Team India का स्क्वाड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 टी20 मैचों के लिए Team India का हुआ ऐलान, कोच गंभीर ने रातोंरात बुलाया खूंखार ऑलराउंडर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा की थी लेकिन कैनबरा में सिर्फ 15 खिलाड़ी ही चयन के लिए उपलब्ध थे। कुछ ऐसा ही हमें मेलबर्न में भी देखने को मिलेगा और फिर 2 नवंबर को होबार्ट में खेले जाने वाले तीसरे टी20 में भी 15 खिलाड़ी ही चयन के लिए अवेलेबल रहेंगे।

हालांकि, अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और पांचवें टी20 के लिए टीम इंडिया (Team India) का जो स्क्वाड सामने आया है, उसमें गौतम गंभीर ने एक खूंखार ऑलराउंडर की एंट्री करा दी है और अब टीम इंडिया का स्क्वाड काफी जबरदस्त नजर आ रहा है।

यह ऑलराउंडर शुरुआत में स्क्वाड का हिस्सा था लेकिन फिर पहले 3 टी20 के लिए खास वजह से उपलब्ध नहीं हो पाया। अब सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए गंभीर ने उसे फिर से चुन लिया है।

इस खूंखार ऑलराउंडर को आखिरी 2 टी20 के लिए गंभीर ने किया टीम इंडिया में शामिल

टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 टी20 के लिए जिस धाकड़ ऑलराउंडर को गौतम गंभीर ने जगह दी है, वो नितीश कुमार रेड्डी हैं। नितीश को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हार्दिक पांड्या के इंजर्ड होने की वजह से मौका मिला था लेकिन वनडे सीरीज के दूसरे मैच में वो खुद चोटिल हो गए। इसी वजह से सिडनी वनडे में नितीश नहीं खेल पाए थे और फिर अपनी चोट से उबरने की प्रक्रिया में उन्हें गर्दन में ऐंठन की भी समस्या हो गई।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 टी20 मैचों के लिए Team India का हुआ ऐलान, कोच गंभीर ने रातोंरात बुलाया खूंखार ऑलराउंडर

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि नितीश कुमार रेड्डी की रिकवरी प्रभावित हो गई है और वो सीरीज के पहले 3 टी20 से बाहर हो गए हैं। ऐसे में नितीश के गोल्ड कोस्ट और ब्रिसबन में होने वाले आखिरी दो मैचों के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का हिस्सा होंगे।

भारत को आखिरी दो टी20 6 और 8 नवंबर को खेलने हैं। इन दोनों ही मुकाबलों में नितीश चयन के लिए उपलब्ध होंगे। अब देखना होगा कि उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा या नहीं।

अब तक ऐसा रहा है नितीश कुमार रेड्डी का T20I करियर

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से छाप छोड़ने वाले नितीश कुमार रेड्डी को हार्दिक पांड्या के बैकअप के रूप में देखा गया। इसी वजह से उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में चुना गया और फिर डेब्यू का भी मौका मिला। नितीश ने करियर के दूसरे ही मैच में 34 गेंदों में 74 रनों की तूफानी पारी खेलकर बता दिया कि उनके अंदर कितनी काबिलियत है।

नितीश कुमार रेड्डी ने अब तक अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 4 टी20 मुकाबले खेले हैं और 45 की औसत से 90 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 180 का रहा है। गेंदबाजी में नितीश ने 3 विकेट झटके हैं। दाएं हाथ का ऑलराउंडर भारत (Team India) के लिए 9 टेस्ट और 2 वनडे भी खेल चुका है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टी20 के लिए भारत (Team India) का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर

FAQs

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 टी20 के लिए किस ऑलराउंडर को टीम इंडिया ने शामिल किया है?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 टी20 के लिए ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को टीम इंडिया ने शामिल किया है।
नितीश कुमार रेड्डी पहले 3 टी20 का हिस्सा क्यों नहीं हैं?
नितीश कुमार रेड्डी पहले 3 टी20 का हिस्सा इंजर्ड होने की वजह से नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: LSG ने किया बड़ा धमाका! IPL 2026 के लिए युवराज सिंह बने मुख्य कोच, मिल रही है भारी-भरकम सैलरी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!