Team India Squad For Last T20I vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का रोमांच अब जल्द ही खत्म होने वाला है, क्योंकि 2 मुकाबले ही शेष रह गए हैं। इस सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से हुई थी और आखिरी मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाना है।
रविवार को सीरीज का तीसरा मैच होबार्ट में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम (Team India) ने 5 विकेट से जीत हासिल की। अब सभी की नजर आखिरी दो टी20 पर है।
इन दो वेन्यू पर आखिरी 2 मैच खेलेगी Team India

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को अपने आखिरी दो मैच 6 और 8 नवंबर को खेलने हैं। सीरीज का चौथा मैच टीम इंडिया (Team India) को गोल्ड कोस्ट में खेलना है, जो उम्मीद के मुताबिक एक छोटी कैपेसिटी वाला स्टेडियम है और यहां पर भारत ने कभी कोई मैच नहीं खेला है।
वहीं, दूसरा मैच गाबा, ब्रिस्बेन में खेला जाना है, जो एक ऐतिहासिक ग्राउंड भी है। इस मैदान पर भारत ने सिर्फ 1 ही टी20 खेला है, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 टी20 के लिए टीम इंडिया हुई घोषित
बीसीसीआई ने होबार्ट में टीम इंडिया (Team India) की जीत के बाद, शेष 2 टी20 मुकाबलों के लिए भारत के अपडेटेड स्क्वाड की घोषणा कर दी। इस सीरीज की शुरुआत में 16 खिलाड़ियों को चुना गया था लेकिन ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी इंजरी की वजह से पहले 3 मैचों से बाहर हो गए थे। अब उनकी आखिरी के 2 मैचों के लिए वापसी हुई हैं।
वहीं, बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है। कुलदीप अब भारत लौटकर इंडिया ए के साथ जुड़ेंगे और दक्षिण अफ्रीका ए के साथ 6 नवंबर से बेंगलुरु में स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में होने चार दिवसीय मैच में हिस्सा लेंगे। इस मैच में खेलकर कुलदीप दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 14 नवंबर से शुरू होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी करेंगे।
RCB के 3 खिलाड़ियों को भी आखिरी 2 टी20 के लिए भारतीय स्क्वाड में मिली जगह
टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गोल्ड कोस्ट और ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले मैचों के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से कभी ना कभी नाता रख चुके या फिर मौजूदा समय में हिस्सा रहने वाले 3 खिलाड़ियों को भी जगह दी है। इन खिलाड़ियों में विकेटकीपर जितेश शर्मा, ऑलराउंडर शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं।
जितेश शर्मा आईपीएल 2025 में ख़िताब जीतने वाले आरसीबी के स्क्वाड का हिस्सा थे। वहीं, शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर पहले बेंगलुरु की टीम के लिए खेल चुके हैं लेकिन अब ये दोनों अलग-अलग टीम में शामिल हैं।
मुंबई इंडियंस के 4 खिलाड़ियों की भी चमकी किस्मत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 टी20 के लिए भारत के स्क्वाड (Team India’s Squad) में मुंबई इंडियंस के भी 4 खिलाड़ियों को BCCI ने जगह दी है। इन खिलाड़ियों में सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल शामिल हैं। सूर्यकुमार, तिलक और बुमराह आईपीएल 2025 में भी एमआई की तरफ से खेले थे लेकिन अक्षर साल 2013 के सीजन में स्क्वाड का हिस्सा थे लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला था।
अंतिम 2 टी20 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर
FAQs
अंतिम 2 टी20 के लिए RCB के कौन से 3 खिलाड़ी भारत के स्क्वाड में शामिल हैं?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम 2 टी20 कहां खेले जाने हैं?
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India आई सामने, कोच गंभीर के 3 फेवरेट प्लेयर्स की छुट्टी