Team India Squad For Adelaide Odi: भारत-ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus Odi Series) क्रिकेट टीम के बीच एडिलेड ओवल में तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। इसके लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड सामने आ गया है और इस स्क्वाड में गुजरात टाइटंस के चार दिल्ली कैपिटल्स के तीन और मुंबई इंडियंस व और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एक-एक खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। तो आइए एक बार स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।
23 तारीख को खेला जाएगा दूसरा वनडे मैच

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के स्क्वाड के बारे में जानने से पहले एक बार यह जान लीजिए कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच 23 अक्टूबर, सुबह 9:00 से शुरू होगा। यह मैच एडिलेड ओवल, एडिलेड में खेला जाएगा, जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम लास्ट 17 सालों में एक भी वनडे मैच नहीं हारी है और इस बार भी इंडिया के हारने के आसार न के बराबर हैं।
India haven’t lost an ODI at Adelaide Oval in the last 17 Years. 🤯🔥 pic.twitter.com/OETwqCxDwn
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 22, 2025
इन-इन खिलाड़ियों को मिला है मौका
दूसरे वनडे मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को मौका मिला है और इन 15 खिलाड़ियों में से गुजरात टाइटंस के जो चार खिलाड़ी हैं वह शुभमन गिल, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के जिन तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है वो कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और केएल राहुल हैं।
इसके अलावा मुंबई के रोहित शर्मा और आरसीबी के विराट कोहली दिखाई दे रहे हैं। इन सभी इस स्क्वाड में श्रेयस अय्यर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
एडिलेड वनडे के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल।
कुछ ऐसा रहा था लास्ट मैच का हाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच जारी 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को एकतरफ़ा हार का सामना करना पड़ा था। बारिश के वजह से 50 ओवर का मैच घटकर 26 ओवर का हो गया था और इंडिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए थे, जिसके बाद DLS में ऑस्ट्रेलिया को 131 रनों का टारगेट मिला था और उसने तीन विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाकर 7 विकेट रहते मुकाबला जीत लिया।
इसके साथ ही उसने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। अब अगर इंडिया दूसरा मैच हार गई तो वह सीरीज भी गंवा देगी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक लंबे समय से चला आ रहा विनिंग स्ट्रीक टूट जाएगा।