Team India: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की महिला ‘ए’ टीमों के बीच आगामी बहु-प्रारूप दौरे की घोषणा हो चुकी है, और सबसे खास बात यह है कि चार दिवसीय टेस्ट मैच के लिए भारत ए की कप्तानी 25 वर्षीय राधा यादव को सौंपी गई है। यह टेस्ट मुकाबला 24 अगस्त 2025 से क्वींसलैंड के एलन बॉर्डर फील्ड में खेला जाएगा।
यह पहली बार है जब राधा यादव को भारत ए टीम के लिए लंबे प्रारूप में नेतृत्व करने का अवसर दिया जा सकता है।
25 वर्षीय राधा यादव भारत की भरोसेमंद स्पिन गेंदबाज
बता दे राधा यादव की गिनती भारत की सबसे भरोसेमंद स्पिन गेंदबाजों में होती है। उन्होंने सीमित ओवरों के फॉर्मेट में खुद को एक मैच जिताऊ खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया है, लेकिन अब उन्हें रेड-बॉल क्रिकेट में भी अपनी कप्तानी क्षमता दिखाने का पूरा मौका मिल सकता है। याद दिला दे राधा इससे पहले टी20 फॉर्मेट में भी नेतृत्व कर चुकी हैं, लेकिन इस बार का टेस्ट नेतृत्व उनके करियर के लिए एक बड़ा मोड़ साबित हो सकता है।
मिन्नू मणि को उपकप्तान नियुक्त किया गया
तो वहीं इस टेस्ट टीम में राधा यादव के अलावा कई ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में निरंतर प्रदर्शन किया है। बता दे मिन्नू मणि को उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है, जो पिछली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तानी संभाल चुकी हैं। इसके अलावा टीम में तेज गेंदबाज टीटस साधु की भी वापसी हुई है, जो चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रही थीं।
अब वह रेड-बॉल क्रिकेट में एक बार फिर फिटनेस के साथ वापसी को तैयार हैं। इसी तरह प्रिया मिश्रा, जो लेग स्पिन की विशेषज्ञ मानी जाती हैं, को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उनका खेलना बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से फिटनेस क्लीयरेंस पर पूरी तरह निर्भर करेगा।
राधा यादव के लिए सुनहरा अवसर
बता दे राधा यादव की कप्तानी में भारत ए की टेस्ट टीम मैदान में उतरने जा रही है, यह खुद राधा के लिए भी एक ऐतिहासिक मौका है। 25 साल की राधा ने सफेद गेंद के क्रिकेट में तो खुद को साबित किया है, लेकिन रेड-बॉल क्रिकेट में बतौर कप्तान यह उनका पहला बड़ा मंच हो सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि वह इस चुनौती को किस तरह से संभालती हैं और टीम को कैसे प्रेरित करती हैं।
भारत ए महिला टीम की ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट स्क्वाड (चार दिवसीय मुकाबला):
राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उप-कप्तान), उमा छेत्री(विकेटकीपर), नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, तेजल हसबनिस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, प्रिया मिश्रा*, तनुजा कंवर, धारा गुज्जर, जोशिता वी.जे., शबनम शकील, साइमा ठाकोर, टिटास साधु
*प्रिया मिश्रा का चयन बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) से फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन है।
Also read: टर्फ क्रिकेट खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, गंभीर की जिद्द के चलते खेल गया शुरुआती तीनों टेस्ट मैच