Team India: भारतीय टीम (Team India) के मौजूद समय में इंग्लैंड के दौरे पर है। जिसमें दोनो टीमें लॉर्ड्स में अपनी दूसरी जीत के लिए लड़ाई कर रही हैं। यह सीरीज 4 अगस्त तक खेला जाना है। इस सीरीज के तुरंत बाद ही भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी।
बता दें भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के दौरे पर है, इसके बाद भारतीय टीम को अगस्त में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। अगस्त में होने वाले इस टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। तो आईए जानते हैं इस मैच के लिए बीसीसीआई ने किन 15 खिलाड़ियों को मौका दिया है।
अगस्त में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रहेगी Team India
भारतीय टीम (Team India) मौजूदा समय में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है।इंग्लैंड में भारतीय पुरुष टीम के साथ भारतीय महिला टीम भी सीरीज खेल रही है। भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को उनके ही घर में उन्हें टी20 सीरीज में मात दी। इसी बीच भारत की एक अन्य महिला टीम की घोषणा हो गई है। बीसीसीआई द्वारा भारत महिला ए टीम का ऐलान कर दिया है।
दरअसल अगस्त में भारतीय महिला ए टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रहेगी। दोनो टीमें आपस में तीन टी20 और तीन वनडे अनाधिकारिक मैच खेलेंगे। इसके असावा दोनो टीमों के बीच एक चार दिवसीय मैच होगा।
🚨 NEWS 🚨
Squad for India A Women’s Tour of Australia 2025 announced.
Details 🔽 #TeamIndiahttps://t.co/gKV1iYvMxl
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 10, 2025
BCCI ने इन खिलाड़ियों को दिया मौका
टीम की घोषणा के बाद आपको बता दें कि बीसीसीआई (BCCI) ने इन मैचों के लिए राधा यावद को टीम की कप्तानी सौंपी है। उनके साथ ही मिन्नू मणि को राधा का डिप्टी बनाया गया है। इनके अलावा आपको टीम में ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल और तेज गेंदबाज तितास साधु भी दिखाई देंगी। दोनो ही खिलाड़ी इंजरी के बाद वापसी कर रही हैं। आगे आपको इस टीम में शेफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री, राघवी बिष्ट, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, जोशिता वी.जे., शबनम शकील और सायमा ठाकर भी स्क्वाड में नजर आएंगी।
टी20 मुकाबले
पहला टी20 मैच- 7 अगस्त, मैकाय
दूसरा टी20 मैच- 9 अगस्त, मैकाय
तीसरा टी20 मैच-10 अगस्त, मैकाय
वनडे मैच
पहला वनडे मैच- 13 अगस्त, नॉर्थ्स
दूसरा वनडे मैच- 15 अगस्त, नॉर्थ्स
तीसरा वनडे मैच-17 अगस्त, नॉर्थ्स
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत ए टी20 टीम
राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिष्ट, श्रेयंका पाटिल (फिटनेस मंजूरी के अधीन), प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, जोशिता वी.जे., शबनम शकील, सायमा ठाकर, तितास साधु।
भारत ए वनडे और मल्टी डे के लिए टीम
राधा यादव (कप्तान), मिनू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, तेजल हसाबनीस, राघवी बिष्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रिया मिश्रा (फिटनेस मंजूरी के अधीन), तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुजर, जोशिता वी.जे., शबनम शकील, सायमा ठाकर, तितास साधु
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरा इस खिलाड़ी के लिए आखिरी, अब टीम इंडिया के लिए सालों तक नहीं मिलेगा मौका