Team India Squad For Hobart T20: ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला होबार्ट के निंजा स्टेडियम में 2 नवंबर को खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। तो आइए एक बार स्क्वाड पर नजर डाल देते हैं।
तीसरे टी20 मैच के लिए Team India का स्क्वाड आया सामने

बता दें कि बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए शुरूआत में 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। लेकिन होबार्ट में होने वाले तीसरे टी20 मुकाबले के लिए एक नई टीम का ऐलान कर दिया गया है, जो कि 15 मेंबर स्क्वाड है। इस स्क्वाड में भी स्टार खिलाड़ियों की भरमार है। लेकिन एक खिलाड़ी को मौका नहीं मिला है।
इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका
तीसरे टी20 मैच के लिए जिस खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट टीम के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है वह कोई और नहीं बल्कि स्टार युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी हैं। ज्ञात हो कि नितीश को क्वाड्रिसेप्स इंजरी हुई है और इस इंजरी की वजह से बीसीसीआई ने उन्हें तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले से बाहर कर दिया है।
हालांकि बाकि के सभी 15 खिलाड़ी वही हैं, जो पहले और दूसरे टी20 मैच के लिए चुने गए थे। ऐसे में देखना होगा कि यह सभी खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करेंगे और क्या टीम इंडिया (Team India) होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया को हरा पाएगी।
ये सभी खिलाड़ी हैं स्क्वाड का हिस्सा
होबार्ट में होने जा रहे तीसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल के अलावा अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर को स्क्वाड में जगह दी गई है। हालांकि इनमें से गिने चुने लोगों को ही प्लेइंग 11 में मौका मिल सकेगा।
ऑस्ट्रेलिया को हराना काफी बड़ी चुनौती
ज्ञात हो कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने होबार्ट के निंजा स्टेडियम में अब तक जितने भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। सब में उसे जीत हासिल हुई है। इंडिया ने अब तक इस मैदान पर एक भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। इस वजह से इंडिया को स्टेडियम और इसके पिच के बारे में कुछ खास पता नहीं होगा।
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया इंडिया को आउट प्ले कर मुकाबला जीत सकती है। हालांकि ऐसा हो पाएगा या नहीं यह तो बाद में ही पता चलेगा। मगर उम्मीद है कि भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन करेगी और भरपुर रोमांच देखने मिलेगा।
होबार्ट टी20 मैच के लिए Team India का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर।

