Team India : टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है. इस दौरे पर टीम को 5 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं. वहीं इन सभी के बीच अब 29 तारीख से होने वाले टी 20 शीर्ष के लिए टीम स्क्वॉड को लेकर कई बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल इस टीम की कमान कोई और नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव के हाथों में जाने वाली है.
इसके साथ ही आपको बताते हैं कि आखिर सिडनी दौरे के लिए किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलने वाली है वहीं इसके साथ ही 15 सदस्यों की स्क्वॉड में किसे मिल सकती है उपकप्तानी आइए आपको बताते हैं इस लेख में.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी टीम

भारत इस वक्त रेड बॉल क्रिकेट खेल रहा है. वहीं इसके साथ ही टीम को आने वाले टी20 विश्वकप को लेकर भी अभी से तैयारियां करनी है. इसी सिलसिले में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी. इस दौरे पर टीम 29 अक्टूबर से टी20 मुकाबले खेलेगी. पहला मुकाबला कैनबरा में होने वाला है.
इस दौरे को लेकर कई बड़ी जानकारी टीम के अंदर से निकल कर सामने आ रही है. आइए आपको बताते हैं कि 8 नवंबर तक होने वाले इस मुकाबले में किसे मिली है टीम की कमान. और कौन खिलाड़ी होगा कप्तान-उपकप्तान.
ये भी पढ़ें: 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान हुए फिक्स, ये 2 खिलाड़ियों के पास कमान
सूर्या को मिली टीम की कमान, अक्षर बने उपकप्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में जिस खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी गई है वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई है. सूर्या रोहित के बाद टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट के कप्तान बनाए गए थे. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले टी20 विश्वकप तक बोर्ड कोई बदलाव नहीं करना चाहेगा.
वहीं इसके साथ ही अगर हम उपकप्तान की बात करे तो उपकप्तान की बात करे तो उपकप्तान के तौर पर इस टीम में अक्षर पटेल को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. वो पहले से ही टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं.
दौरे के लिए संभावित स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.