टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी टेस्ट का कोई मुकाबला खेला जाता है तो वह मुकाबला बेहद ही रोचक रहता है। इसी वजह से सभी खेल प्रेमी इन दोनों ही देशों के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं। अब खबरें आई हैं कि, दोनों ही देशों के बीच एक बार फिर से टेस्ट सीरीज को आयोजित किया जाने वाला है और इसके लिए भी तैयारियां तेज कर ली गई हैं। कहा जा रहा है कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों को भी शॉर्ट लिस्ट कर लिया गया है।
इस महीने में खेली जाएगी Team India और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज

खबरें आई हैं कि, टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज को साल 2027 के जनवरी-मार्च महीने के बीच आयोजित किया जाएगा। इस सीरीज के लिए अभी से ही तैयारियां तेज हो गई हैं। इन दोनों ही देशों के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज ‘बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज’ के अंतर्गत खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत में आखिरी बार साल 2004-05 के ‘बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज‘ में सफलता हासिल की थी।
गिल होंगे Team India के कप्तान!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी शुभमन गिल को सौंपी जाएगी। गिल को इंग्लैंड दौरे से टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है और कहा जा रहा है कि, ये लंबे समय तक भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम इंडिया (Team India) की उपकप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
इन खिलाड़ियों को दिया जाएगा Team India में मौका
ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इन सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए बेहद ही शानदार रहा है। अगर भारतीय टीम इस सीरीज में बेहतरीन खेल दिखाएगी तो फिर भारतीय टीम WTC फाइनल के लिए आसानी के साथ क्वालिफ़ाई कर जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), ध्रुव जूरेल (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।
डिस्क्लेमर – बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की वायरल खबरों के आधार पर तैयार किया गया है।
इसे भी पढ़ें – Australia vs South Africa, 3rd T20I, MATCH PREVIEW: जानें कौन सी टीम जीतेगी? कब कहाँ और किस समय पर देखें मैच, पिच-वेदर रिपोर्ट