Posted inIndia vs Australia

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI के लिए टीम इंडिया फाइनल, रोहित-कोहली दोनों 16 सदस्यीय दल में शामिल

Team India finalised for 3 ODIs against Australia, both Rohit and Kohli included in the 16-member squad

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम क्रिकेट की दुनिया में अपने सबसे बड़े दुश्मन देश ऑस्ट्रेलिया से साल 2023 के बाद एक बार फिर एक वनडे सीरीज खेलने जा रही है। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज होने जा रही है और इस सीरीज में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी दिखाई दे सकते हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) भी 16 सदस्यीय टीम में नजर आ सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि इस सीरीज में खेलने वाले सभी 16 खिलाड़ी कौन-कौन हो सकते हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एक बार फिर होगी वनडे सीरीज

ind vs aus odi series

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ अंतिम वनडे सीरीज साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप से पहले खेली थी। यह सीरीज भारत में खेली गई थी और इसमें भारतीय टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। अब इस बार दोनों टीमों के बीच फिर से तीन वनडे मैचों की सीरीज होने वाली है। हालांकि इस बार की यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया में होगी।

इस सीरीज का पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर, दूसरा 23 अक्टूबर और तीसरा 25 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 से शुरू होंगे। पहला मैच ऑप्टस स्टेडियम, दूसरा मैच एडिलेड ओवल और तीसरा मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

रोहित-कोहली भी आ सकते हैं नजर

मालूम हो कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अभी वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान नहीं किया है। यह दोनों खिलाड़ी 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलने की प्लानिंग बना रहे हैं। इस वजह से यह दोनों खिलाड़ी उस सीरीज में भी खेलते नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4… रणजी में अर्जुन तेंदुलकर ने काटा उधम, 207 गेंदों पर मचाई अफरातफरी, ठोका शतक

रोहित शर्मा ही कर सकते हैं कप्तानी

ज्ञात हो कि रोहित शर्मा हाल ही में इंडियन टीम को चैंपियंस ट्रॉफी जीता कर रहे हैं और वह 2027 वर्ल्ड कप तक कप्तानी करते नजर आ सकते हैं, जिस वजह से ऑस्ट्रेलिया के साथ होने जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित ही संभाल सकते हैं।

इस सीरीज में रोहित कप्तान और शुभमन गिल उपकप्तान का पद संभाल सकते हैं। इसके अलावा इस टीम में श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती नजर आ सकते हैं।

कुछ ऐसी हो सकती है Team India की स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी।

नोट: बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर ऑस्ट्रेलिया के साथ होने जा रहे वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है, न ही कोई जानकारी दी है। लेकिन कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान हो सकता है।

यह भी पढ़ें: इधर भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज, उधर अंग्रेजों ने किया टीम का अधिकारिक ऐलान, स्टोक्स (कप्तान), रूट, ब्रूक, पोप, डकेट…..

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!