Australia T20I series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अक्सर ही बड़े मैच में लड़ाई देखने को मिली है। दोनो ही टीमें कई मौकों पर बड़े मैच में आमने-सामने रही हैं। अब एक बार फिर से फैंस इन दोनो टीमो को एक बार फिर से आपस में भिड़ते देख सकते हैं। दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सफेद गेंद सीरीज होने जा रही है। इस सीरीज के लिए भारत की टीम सामने आ रही है। अक्टूबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज (Australia T20I Series) के लिए बीसीसीआई चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और केकेआर के 3-3 खिलाड़ियों को इसमें मौका दे सकती है।
अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर होगी टीम इंडिया
भारतीय टीम के एक फिर से अपनी दूसरी चीर प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 सीरीज खेलती नजर आएगी। फैंस को भारत पाक की भिड़ंत के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का इंतजार बसब्री से रहता है। तो उनका यह इंतजार अब खत्म होने वाला है क्योंकि अक्टूबर में टीम इंडिया सफेद गेंद सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर होगी। इस दौरे पर भारत और कंगारू टीम के वनडे और टी20 सीरीज खेलना है। जिसके शेड्यूल का ऐलान पहले ही हो चुका है। अब इसके लिए भारत की संभावित टीम भी सामने आ रही है।
दोनो टीमे अक्टूबर में 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए खेलेंगी। जिसके लिए बीसीसीआई अभी से ही तैयारियों में जुट गई है। ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज (Australia T20I series) का आगाज 29 अक्टूबर से होगा और आखिरी मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा। बता दें दोनो टीमें आपस में आखिरी बार पिछले साल टी20 विश्व कप में टी20 मैच खेलते दिखी थी।
CSK-RCB-KKR के 3-3 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
अक्टूबर में होने वाले इस सीरीज के लिए पहले ही कुछ संभावित टीम सामने आ रही है। जिसमें कयास लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई CSK-RCB-KKR के खिलाड़ियों को सीरीज में मौका दे सकती है। तो बोर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दूबे, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दे सकती हैं तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से रजत पाटिदार, यश दयाल, जितेश शर्मा खेलते दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा केकेआर के हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और रिंकू सिंह भी टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
CSK- शिवम दूबे, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़
RCB- रजत पाटिदार, यश दयाल, जितेश शर्मा
KKR- हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20- 29 अक्टूबर, कैनबरा
दूसरा टी20- 31 अक्टूबर, मेलबर्न
तीसरा टी20- 02 नवंबर, होबार्ट
चौथा टी20- 06 नवंबर, गोल्ड कोस्ट
पांचवा टी20- 08 नवंबर, ब्रिस्बेन
Australia T20I Series के लिए भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), रजत पाटिदार, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दूबे, खलील अहमद, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, यश दयाल।
Disclaimer: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के लिए अभी तक आधिकारिक टीम की घोषणा नहीं हुई है। यह लेखक की द्वारा बनाई गई संभावित टीम है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के बीच टूटा टीम इंडिया के समर्थकों का दिल, स्टार बल्लेबाज ने 32 की उम्र में किया संन्यास का ऐलान