Team India Predicted Squad Australia T20I Series: एशिया कप (Asia Cup) 2025 की शुरुआत 9 अक्टूबर से हो रही है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम भी हिस्सा ले रही है और 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ होने वाले मैच से अपने अभियान का आगाज करेगी। इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाना है। एशिया कप की चर्चा के बीच भारत की अगली टी20 सीरीज पर भी बात चल रही है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जानी है।
भारत को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया का 8 व्हाइट बॉल मैचों के लिए दौरा करना है। इसी दौरान दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है। इस टी20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से कैनबरा में होगी। इसके बाद, 31 अक्टूबर को दूसरा मैच मेलबर्न में खेला जाएगा, जबकि तीसरा टी20 होबार्ट में 2 नवंबर को होगा। चौथा मैच 6 नवंबर को गोल कोस्ट में खेला जाना है। वहीं सीरीज का पांचवां व आखिरी टी20 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में होगा।
ऐसे में एशिया कप के बाद होने वाली इस टी20 सीरीज के लिए किन खिलाड़ियों की किस्मत चमकेगी, इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में कप्तान के रूप में सूर्यकुमार ही आ सकते हैं नजर
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड की घोषणा के समय सूर्यकुमार यादव की कप्तानी को लेकर भी काफी चर्चा हुई। इसकी बड़ी वजह टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का टी20 में उपकप्तान नियुक्त किया जाना है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई गिल को ऑल फॉर्मेट कप्तान के रूप में देख रही है, इसी वजह से अगर एशिया कप में भारतीय टीम खिताब नहीं जीतती तो सूर्यकुमार की कप्तानी जा सकती है।
हालांकि, फिलहाल तो इसकी उम्मीद कम ही नजर आ रही है, क्योंकि भारत का आगामी शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है और टेस्ट व वनडे में नियमित रूप से खेलने वाले गिल के तीनों फॉर्मेट खेलना आसान नहीं होगा। इसी वजह से गिल के वर्कलोड को देखते हुए सूर्यकुमार यादव को ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तान के रूप में बरकरार रखा जा सकता है। गिल साल की शुरुआत से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, ऐसे में उन्हें इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है।
यशस्वी जायसवाल को ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में मिल सकता है मौका
टी20 फॉर्मेट के धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टी20 टीम में जगह नहीं मिल पा रही है। टॉप ऑर्डर में अभिषेक शर्मा ने अपना स्थान पक्का कर लिया है लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है। इसी वजह से अगर अभिषेक का बल्ला एशिया कप में नहीं चलता है तो फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए यशस्वी जायसवाल को चुना जा सकता है। एशिया कप के लिए यशस्वी रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं।
श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज का भी हो सकता है सिलेक्शन
भारत की टी20 टीम में श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज भी जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं। एक समय टी20 टीम में श्रेयस अय्यर को नंबर 3 पर विराट कोहली का रिप्लेसमेंट माना जा रहा था लेकिन वह अब अपनी जगह गंवा चुके हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और आईपीएल में भी उन्होंने धमाल मचाया हुआ है। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया में उनका चयन हो सकता है।
मोहम्मद सिराज की भी व्हाइट बॉल में दावेदारी कमजोर होती जा रही है। सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खिलाया गया था और ना ही एशिया कप के लिए चुना गया है। हालांकि, इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा 23 विकेट अपने नाम किए थे। सिराज ने काफी शानदार लय दिखाई थी, जिसके कारण अगर गेंदबाजी अटैक में अनुभवी तेज गेंदबाज को लिया गया तो फिर सिराज को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत का 16 सदस्यीय स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, नितीश रेड्डी, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा
नोट: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए लेखक ने अपनी पसंद से स्क्वाड का चयन किया है, यह BCCI द्वारा नही घोषित किया गया है। ऐसे में मूल स्क्वाड इससे अलग भी हो सकता है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू |
पहला टी20 | 29 अक्टूबर | कैनबरा |
दूसरा टी20 | 31 अक्टूबर | मेलबर्न |
तीसरा टी20 | 2 नवंबर | होबार्ट |
चौथा टी20 | 6 नवंबर | गोल कोस्ट |
पांचवां टी20 | 8 नवंबर | ब्रिस्बेन |
FAQs
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत कब से होगी?
भारत और ऑस्ट्रेलिया का टी20 में हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है?
यह भी पढ़ें: WTC चैंपियंस साउथ अफ्रीका की हुई थू-थू, महज 72 रन पर ऑल आउट, दर्ज की इतिहास की सबसे बड़ी हार