फिलहाल टीम इंडिया (Team India) एशिया कप (Asia Cup) का खिताब वापस जीतने को लेकर प्रतिबद्ध है। लेकिन इसके बाद के टूर्नामेंट को लेकर टीम मैनेजमेंट अपनी कोशिशों में कोई कोर-कसर नहीं रखना चाहती। ऐसे में भविष्य को लेकर टीम संयोजन और नेतृत्व क्षमता पर अक्सर विचार किया जा रहा है। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा जा रहा है कि टीम इंडिया (Team India) नेतृत्व में बदलाव की ओर देख रही है।
भारतीय टीम (Team India) एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) पर जाने वाली है। जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था कि यह शायद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का आखिरी विदेशी दौरा हो सकता है। लेकिन अब सामने आई रिपोर्ट ने सभी को चौंका दिया है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए Team India के कप्तान को बदलने जा सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा की जगह युवा शुभमन गिल (Shubman Gill) को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई (BCCI) 2027 के वनडे विश्व कप (ODI World Cup) से पहले Team India में नए नेतृत्व की तलाश में है।
Team India में नेतृत्व बदलाव के संकेत
Team India के ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ टीम के नेतृत्व ढांचे में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। लंबे समय से वनडे टीम के कप्तान रहे रोहित शर्मा को इस भूमिका से छुट्टी दी जा सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीसीसीआई (BCCI) नए कप्तान की नियुक्ति की तैयारी कर रहा है। हालांकि रोहित 50 ओवरों के प्रारूप में खेलने और 2027 विश्व कप जीतने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन 40 साल के करीब की उम्र में उनकी फिटनेस को लेकर चिंताएं बढ़ती जा रही हैं।
टीम इंडिया (Team India) अगले ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी कर रहा है, ऐसे में रोहित का बेहतरीन प्रदर्शन ही चयनकर्ताओं को उनके भविष्य के बारे में कठोर निर्णय लेने से रोक सकेगा। हालांकि, भारत की एकदिवसीय श्रृंखलाएं 2027 विश्व कप तक सीमित हैं, ऐसे में रोहित (जिन्होंने टी20 और टेस्ट मैच छोड़ दिए हैं) पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या वे पहले की तरह रन बनाते रहने के लिए खुद को पर्याप्त रूप से तैयार रख पाएंगे।
ये भी पढ़ें- Sanju Samson की चोट से गहराया No. 3 Position के बल्लेबाज का संकट, अब ये बल्लेबाज करेगा उस क्रम पर बल्लेबाजी
Shubman Gill स्वाभाविक उत्तराधिकारी
शुभमन गिल, रोहित शर्मा की जगह भारत के वनडे कप्तान बनने के स्पष्ट दावेदार बनकर उभरे हैं। वर्तमान में टेस्ट टीम की कप्तानी और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उप-कप्तान के रूप में कार्यरत, गिल को आदर्श उत्तराधिकारी माना जा रहा है।
रेवस्पोर्ट्ज के अनुसार, “गिल को भारत का वनडे कप्तान नियुक्त करने में कोई संदेह नहीं है। हालांकि आधिकारिक घोषणा होना बाकि है लेकिन यह भी सिर्फ वक्त की बात है।” रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बीसीसीआई (BCCI) की चयन समिति स्पष्ट रूप से चाहती है कि गिल 2027 विश्व कप से पहले ही अपनी नेतृत्व भूमिका में जम जाएं, ताकि उन्हें खुद को स्थापित करने के लिए पर्याप्त अवसर मिल सकें।
Rohit के लिए आगे क्या?
“हिटमैन” के नाम से मशहूर रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा कप्तानी की जिम्मेदारी से ज्यादा टीम ने उनके स्थान को लेकर काफी अहम है। भले ही रोहित की चाह 50 ओवरों के प्रारूप में खेलते रहने तथा 2027 विश्व कप को आखिरी बड़ा मुकाम बनाने की हो लेकिन इसके लिए जरूरी होगा प्रदर्शन करना।
अगर कंगारूओं की धरती पर रोहित का बल्ला बोला तो उम्मीद की जा सकती है कि उम्र की अड़चन को पार कर वो भविष्य की कुछ प्रतियोगिताओं को में खेलते दिखें। यदि ऐसा नहीं हो सका तो खेलते रहने का फैसला उनके नियंत्रण से बाहर हो जाएगा।
गिल को टेस्ट में कप्तानी और टी20 में उपकप्तानी का प्रभार सौंपे जाने के बाद यह स्पष्ट है कि चयनकर्ता एक बार फिर तीनों फॉर्मेट के लिए एक कप्तान तय करने में लगा है। चयनकर्ताओं का व्यापक दृष्टिकोण सभी प्रारूपों में एकीकृत नेतृत्व तैयार करना है। ऐसे में संभवतः 2026 विश्व टी20 के बाद उन्हें टी20 की कप्तनी भी मिल जाए, जिससे “सभी प्रारूपों के लिए एक कप्तान” की रणनीति फिर से लागू हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- अपनी दिल्ली के Ayush Badoni पर फीदा हुए Coach Gautam Gambhir, Asia Cup से पहले Team India में करवा दी एंट्री