Rohit Sharma: भारतीय टीम फिलहाल एशिया कप की तैयारियों में व्यस्त है। इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ना है। अब इस सीरीज के लिए भारत की तस्वीर साफ हो रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि कंगारू टीम के खिलाफ एक बार फिर से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं। यानी कि रोहित की कप्तानी में भारत की वनडे टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी।
इस खबर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन इस खुशखबरी के साथ ही शुभमन गिल (Shubman Gill) के फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है। दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में उपकप्तान शुभमन गिल को शामिल नहीं किया जाएगा। वह सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
सफेद गेंद सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेगी Team India
पिछले कुछ सालों में भारत और ऑस्ट्रेलिया एक चीर प्रतिद्वंदी बनकर उभरे हैं। दोनों टीमों के बीच बीच महत्वपूर्ण मैच में अक्सर ही लड़ाई देखने को मिली है। इसलिए भारत-पाक के बाद अब फैंस भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच का भी खूब लुत्फ उठाते हैं। तो अब दोनों एक बार फिर से सफेद गेंदों की सीरीज में आपस में भिड़ने को तैयार हैं। अक्टूबर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। यह वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में ही खेली जाएगी, जिसके लिए अब टीम भी सामने आ रही है।
🚨 Team India’s Likely ODI Squad vs Australia [Times Now] 🇮🇳🏏 pic.twitter.com/TRrGZbZLES
— CricketGully (@thecricketgully) August 22, 2025
यह भी पढ़ें: आखिरकार जिसका डर था वही हुआ, Asia Cup 2025 से पहले 37 वर्ष की उम्र में दिग्गज खिलाड़ी ने लिया संन्यास
Rohit Sharma हो सकते हैं कप्तान
दरअसल, अक्टूबर मे होने वाले सीरीज को लेकर अब रिपोर्ट्स ने दस्तख दे दी है। टाइंस नाउ के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बीसीसीआई (BCCI) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ही टीम का कप्तान बने रहने दे सकती है। बता दें रोहित मौजूदा समय में केवल वनडे टीम के कप्तान हैं और बोर्ड एक बार फिर से उन पर भरोसा दिखा सकती है।
हालाकि कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि यह रोहित का आखिरी दौरा साबित हो सकता है, क्योंकि इसके बाद वह वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। ज्ञात हो रोहित ने पहले ही टी20 और टेस्ट प्रारूप से संन्यास ले लिया है।
शुभमन को दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता
शुभमन गिल मौजूदा समय में सफेद गेंद के उपकप्तान हैं। इसके बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से ड्रॉप किया जा सकता है। इसके पीछे की वजह भी अब सामने आ रही है। दरअसल, ऐसा इसलिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले वेस्टइंडीज 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत के दौरे पर रहेगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 02 से 14 अक्टूबर तक टेस्ट सीरीज खेला जाएगा और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से हो जाएगा। इस कारण बीसीसीआई शुभमन गिल को आराम दे सकती है।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।
IND vs AUS ODI सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे – 19 अक्टूबर, पर्थ स्टेडियम, पर्थ
- दूसरा वनडे – 23 अक्टूबर, एडिलेड ओवल,एडिलेड
- तीसरा वनडे – 25 अक्टूबर, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
FAQs
ऑस्ट्रेलिया से पहले भारतीय टीम को कौन सी सीरीज खेलनी है?
रोहित शर्मा किस प्रारूप के कप्तान हैं?
यह भी पढ़ें: धोनी का चेला कप्तान, तो पराग उपकप्तान, अफगानिस्तान के साथ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने