Team India Announced For 5th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज हो रही है। इस सीरीज का चौथा मैच आज गोल्ड कोस्ट में खेला जा रहा है। टॉस का परिणाम ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श के पक्ष में रहा और उन्होंने एक बार फिर से गेंदबाजी का फैसला किया।
अब इस सीरीज में सिर्फ एक मैच शेष रहा गया है और इसके लिए टीम इंडिया (Team India) का 15 सदस्यीय स्क्वाड भी सामने आ गया है, जिसमें ऐसा ज्यादातर ऐसे खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी गई है, जो गेंदबाजी कर लेते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में होगा पांचवां टी20

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया (Team India) ने अभी तक हर एक मैच अलग वेन्यू पर खेला है और कुछ ऐसा ही पांचवां टी20 में भी होगा। यह मुकाबला ब्रिस्बेन में 8 नवंबर को खेला जाएगा, जहां के वेन्यू को गाबा भी कहा जाता है।
यह एक ऐतिहासिक मैदान है लेकिन इसमें टीम इंडिया (Team India) ने ज्यादा टी20 मुकाबले नहीं खेले हैं। हालांकि, अन्य फॉर्मेट में भारत ने यहां काफी मैच खेले हैं, ऐसे में यहां की परस्थितियों से भारतीय टीम अनजान नहीं है।
ऐसे में पांचवें टी20 में रोमांचक टक्कर की उम्मीद की जा रही है। वहीं, बात की जाए भारतीय स्क्वाड की तो इसमें 13 ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो गेंदबाजी कर लेते हैं। ऐसे में उसके पास गेंदबाजी विकल्पों की कमी नहीं है।
पांचवें टी20 के लिए इन 13 गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों का हुआ India के स्क्वाड में हुआ चयन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच के लिए भारत (Team India) के स्क्वाड में 15 में से 13 खिलाड़ी गेंदबाजी करने वाले हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव, उपकप्तान शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, नितीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह, ये सभी गेंदबाजी कर लेते हैं।
इसमें सूर्यकुमार, शुभमन, अभिषेक, तिलक और रिंकू को छोड़कर अन्य सभी नियमित रूप से गेंदबाजी करते हैं, जबकि ये खिलाड़ी कुछ मौकों पर ही गेंदबाजी के लिए आते हैं। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में इन सभी ने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया है।
ब्रिस्बेन टी20 के लिए चुने गए भारत के स्क्वाड में सिर्फ ये 2 भारतीय नहीं करते गेंदबाजी
भारत (Team India) ने ब्रिस्बेन टी20 के लिए जो स्क्वाड चुना है, उसमें 15 में से जो 2 खिलाड़ी गेंदबाजी नहीं करते, वो विकेटकीपर संजू सैमसन और जितेश शर्मा हैं। इन दोनों ने घरेलू क्रिकेट में जरूर गेंदबाजी की होगी लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर इन्हें कभी गेंद से जलवा दिखाते नहीं देखा गया। ऐसे में इन्हें गेंदबाजी ना करने वाले खिलाड़ियों में शामिल किया जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के पहले 2 मैचों में बतौर विकेटकीपर संजू खेले थे लेकिन फिर तीसरे और चौथे टी20 में उन्हें जितेश ने प्लेइंग 11 में रिप्लेस कर दिया। अब देखना होगा कि आखिरी मैच में इनमें से किस खिलाड़ी को बतौर विकेटकीपर प्लेइंग 11 में मौका मिलता है।
पांचवें टी20 के लिए टीम इंडिया (Team India) का 15 सदस्यीय स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर