Team India Squad For Australai T20I Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर मुकाबले खेले जा रहे हैं। दोनों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज जारी है, जबकि इसके बाद 5 टी20 इंटरनेशनल मैच भी होने हैं। वनडे सीरीज का समापन 25 अक्टूबर से सिडनी में होने वाले मुकाबले के साथ होगा।
वहीं, टी20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से कैनबरा में होगी। इस सीरीज के लिए वनडे टीम से अलग स्क्वाड चुना गया है। चलिए आपको आगे बताते हैं कि दोनों स्क्वाड में कितना अंतर है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India का स्क्वाड
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए जो स्क्वाड चुना था, उसमें 15 खिलाड़ियों को मौका मिला है। वहीं, कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया, जबकि उपकप्तानी के मोर्चे पर श्रेयस अय्यर हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली भी स्क्वाड का हिस्सा हैं। यशस्वी जायसवाल को भी वनडे मुकाबलों के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में जगह दी गई।
वहीं, दो विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल और ध्रुव जुरेल टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा हैं। ऑलराउंडर खिलाड़ियों में नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं। जबकि स्पेशलिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव को भी चुना गया है। पेस विभाग में मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं।
टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा
गंभीर ने वनडे स्क्वाड में शामिल 8 खिलाड़ियों को दिखाया टी20 टीम से बाहर का रास्ता
अगर बात की जाए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड की तो यह वनडे टीम से काफी ज्यादा अलग है। वनडे में कई प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं, जो 29 अक्टूबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में नजर नहीं आएंगे। इन खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं।
जहां रोहित-विराट ने पिछले साल ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था, इसी वजह से वे दोनों चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। वहीं, बाकी खिलाड़ियों को गौतम गंभीर ने टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में चुनना जरूरी नहीं समझा। इसी वजह से ये सभी खिलाड़ी वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद भारत आ जाएंगे।
टी20 सीरीज के लिए Team India के स्क्वाड में ये खिलाड़ी आएंगे नजर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वनडे स्क्वाड में शामिल खिलाड़ियों में से शुभमन गिल, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा नजर आएंगे। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव, दो विकेटकीपर संजू सैमसन और जितेश शर्मा, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और रिंकू सिंह भी टीम इंडिया (Team India) के टी20 स्क्वाड का हिस्सा हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
मैच | तारीख | स्थान | समय (IST) |
---|---|---|---|
1st T20 | 29 अक्टूबर 2025 | मैनुका ओवल, कैनबरा | 1:45 pm |
2nd T20 | 31 अक्टूबर 2025 | मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न | 1:45 pm |
3rd T20 | 2 नवंबर 2025 | बेल्लेरिव ओवल, होबार्ट | 1:45 pm |
4th T20 | 6 नवंबर 2025 | गोल्ड कोस्ट स्टेडियम, कैरारा | 1:45 pm |
5th T20 | 8 नवंबर 2025 | गाबा , ब्रिस्बेन | 1:45 pm |
FAQs
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज में कितने मैच खेले जाने हैं?
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज देखकर गंभीर ने बना ली 2027 वर्ल्ड कप की टीम, फिलहाल सिर्फ ये 9 नाम हुए फिक्स