Team India : चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद अब टीम इंडिया की नजर आने वाले सभी मुकाबले में अपने दबदबे को मजबूत करने की है। टीम इंडिया का लक्ष्य अब 2027 का विश्व कप है। इसके लिए टीम को अभी कई अहम और बड़े मुकाबले खेलने हैं। अक्टूबर-नवंबर के महीने में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है।
इस दौरे पर टीम इंडिया तीन एकदिवसीय मुकाबले और पांच T20 मुकाबले खेलेगी। वहीं, इस दौरे को लेकर कई बड़ी और अहम जानकारियां सामने आ रही हैं। खबरों की मानें तो एकदिवसीय मुकाबलों को लेकर 15 सदस्यीय टीम इंडिया को फाइनल करने की प्रक्रिया चल रही है। आइए आपको बताते हैं कि इस दौरे पर किन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह।
रोहित के हाथों में कमान
अक्टूबर और नवंबर के महीने में होने वाले ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर टीम की कमान कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में हो सकती है। बता दें, हाल ही में रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, लेकिन रोहित ने एकदिवसीय क्रिकेट को अभी जारी रखा है।
उन्होंने अपने पोस्ट में भी बताया कि वह एकदिवसीय क्रिकेट लगातार खेलते रहेंगे। ऐसे में टीम की कमान उनके हाथों में ही होने की संभावना है। आने वाले विश्व कप 2027 को देखते हुए टीम अभी कप्तानी में कोई बदलाव करने के मूड में नजर नहीं आ रही है।
गिल होंगे उप कप्तान
वहीं, अगर उप कप्तान की बात करें तो इस दौरे में उप कप्तान के रूप में शुभमन गिल को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। बता दें, गिल चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया के उप कप्तान थे। वहीं, टेस्ट क्रिकेट से रोहित के रिटायरमेंट के बाद इस बात की जानकारी भी आ रही है कि गिल को ही टेस्ट क्रिकेट की कमान सौंपी जा सकती है। ऐसे में अगर आने वाले वक्त में रोहित जब एकदिवसीय क्रिकेट से भी रिटायरमेंट का ऐलान करेंगे, तो टीम में कप्तानी के लिहाज से सबसे पहले दावेदारी गिल की ही नजर आ रही है।
बोर्ड आने वाले वक्त में गिल को लंबे समय के लिए कप्तान के रूप में देख रहा है। यही वजह है कि उन्हें हर दौरे पर एकदिवसीय मुकाबलों में उप कप्तानी सौंपी जा रही है। आने वाले ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में भी उम्मीद की जा रही है कि गिल को ही उप कप्तानी सौंपी जाएगी।
ये भी पढ़ें: 34 साल की उम्र में 40 का दिखाई पड़ता है ये भारतीय खिलाड़ी, फैंस मानते भारत का इफ्तिकार अहमद
संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, इस दौरे को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें: सीजफायर के बावजूद PCB को बड़ा झटका, इस देश ने अपनी टीम भेजने से किया इनकार, रद्द होगी सीरीज?