Team India Squad For Australia Odi Series: वर्ल्ड क्रिकेट की दो सबसे दमदार टीमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से 3 वनडे मैचों की सीरीज होने जा रही है और इसके लिए भारत (Team India) की अपडेटेड टीम सामने आ गई है। तो आइए एक बार टीम पर नजर डाल लेते हैं।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड आया सामने

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का जो स्क्वाड सामने आया है उस स्क्वाड में कोई भी बदलाव नहीं किए गए हैं। जी हां, जैसा स्क्वाड पहले था वही स्क्वाड फिर से घोषित किया गया है। ज्ञात हो कि अक्सर ऑस्ट्रेलिया में मुकाबले की शुरुआत से पहले ही खिलाड़ी इंजर्ड हो जाते थे।
प्रैक्टिस के दौरान कई बार खिलाड़ियों को चोट लगी है, जिसकी वजह से स्क्वाड में बदलाव करना पड़ता था। मगर इस बार ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और इस वजह से इंडिया की अपडेटेड टीम भी पहले के जैसी ही है। साथ ही उम्मीद है कि आगे भी ऐसी ही रहेगी।
सीरीज जीतने को पूरी तरह तैयार है Team India
मालूम हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 19 तारीख सुबह 9:00 बजे से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम एक दमदार प्लेइंग इलेवन के साथ उतरने के इरादे में है। टीम इंडिया (Team India) किसी भी मैच में कोई भी कोताई नहीं बरतना चाहती है।
इंडिया की कोशिश ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 3-0 से हराने की है। हालांकि ऐसा कर पाना इतना आसान नहीं होगा। लेकिन फिर भी भारतीय टीम अपना बेस्ट जरूर देगी।
पहली बार कप्तानी कर रहे हैं शुभमन गिल
बता दें कि बीसीसीआई ने 4 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम (Team India) का ऐलान किया था और इसी दौरान वह भारतीय वनडे टीम के नए कप्तान बनाए गए थे। वही अब हमें कप्तानी करते नजर आने वाले हैं।
मालूम हो कि बतौर कप्तान शुभमन गिल की यह पहली वनडे सीरीज होने वाली है और ऑस्ट्रेलिया में भी यह उनका पहला एक्सपीरियंस होगा। तो देखना होगा कि वह कैसा प्रदर्शन करेंगे। अब तक इंडियन क्रिकेट टीम (Team India) को उन्होंने कुल 12 मैचों में लीड किया है। इस दौरान टीम को आठ में जीत और सिर्फ तीन में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मुकाबला ड्रॉ भी रहा है।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसवाल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और केएल राहुल (विकेटकीपर).
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे – 19 अक्टूबर, पर्थ स्टेडियम
- दूसरा वनडे – 23 अक्टूबर, एडिलेड ओवल
- तीसरा वनडे – 25 अक्टूबर, एससीजी।