Posted inIndia vs Australia

रोहित-विराट के बगैर पहली बार ऑस्ट्रेलिया जाएगी टीम इंडिया, 15 सदस्यीय दल में गंभीर के 6 फेवरेट खिलाड़ी

Team India will go to Australia for the first time without Rohit-Virat, Gambhir's 6 favorite players in the 15-member team

Team India: इंडियन क्रिकेट में एक नया युग दस्तक दे चुका है। बता दे रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के बिना भारतीय टीम पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने जा रही है। अक्टूबर-नवंबर 2025 में होने वाली इस सीरीज के लिए एक ऐसी 15 सदस्यीय संभावित टी 20 टीम तैयार की गई है, जिसमें युवाओं की भरमार है। आइये जानते है कैसी होगी ऑस्ट्रेलिया दौरे का इंडिया स्क्वाड   

गंभीर के फेवरेट 6 खिलाड़ी टीम में शामिल

Gautam Gambhirभारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और आक्रामक सोच के लिए मशहूर गौतम गंभीर का प्रभाव टीम चयन में साफ नजर आता है। टीम में हेड कोच गौतम गंभीर के पसंदीदा 6 खिलाड़ी – सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, रियान पराग और रिंकू सिंह को जगह दी जा सकती है, जो इस समय भारत के T20 सेटअप में सबसे फिट और मैच-विनर खिलाड़ी माने जाते हैं।

Also Read: इंग्लैंड टूर बना करुण नायर के लिए अभिशाप, 7 साल की मेहनत पर 23 साल के खिलाड़ी ने फेरा पानी

सूर्या की कप्तानी में नई शुरुआत

वहीं भारतीय टीम की कमान इस बार सूर्यकुमार यादव को सौंपी जा सकती है। सूर्या फिलहाल भारत के मौजूदा टी 20 कप्तान हैं और उनके नेतृत्व में टीम ने आक्रामक क्रिकेट का नया चेहरा पेश किया है। उन्होंने बल्लेबाज के रूप में तो खुद को पहले ही साबित किया है, अब उनके नेतृत्व कौशल की असली परीक्षा ऑस्ट्रेलिया जैसी कठिन जमीन पर हो सकती है।

ऑलराउंडरों से सजी टीम

भारतीय टीम का संतुलन इस बार शानदार नजर आ रहा है। हार्दिक पांड्या, रियान पराग, और रमनदीप सिंह जैसे ऑलराउंडर्स टीम का हिस्सा हैं, जो न सिर्फ तेज गेंदबाजी विकल्प देते हैं बल्कि निचले क्रम में बड़े शॉट्स भी खेल सकते हैं। वहीं खास बात यह है कि यह सभी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं।

बता दे अभिषेक शर्मा, जिन्हें गंभीर काफी पसंद करते हैं, को पावरप्ले में गेंदबाजी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। उन्होंने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में कमाल किया था और बल्लेबाजी में भी तूफानी अंदाज़ में रन बनाए थे।

बॉलिंग अटैक में दम

भारतीय टीम में इस बार बॉलिंग अटैक सबसे मजबूत पक्ष बनकर उभरा है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे अनुभवी पेसर टीम की अगुवाई करेंगे, जबकि अर्शदीप सिंह डेथ ओवर्स में अपना हुनर दिखा सकते हैं। साथ ही स्पिन डिपार्टमेंट में रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल मौजूद हैं। खास बात यह है कि वरुण को मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर फिर से आजमाया जा सकता है, जो ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर विरोधियों को चौंका सकते हैं।

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए संभावित टीम इंडिया

सूर्याकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (उपकप्तान), हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती,  जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

नोट: ये लेखक की निजी राय है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की 15 सदस्यीय टीम ऐसी हो सकती है, हालांकि अभी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

Also Read: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की हुई घोषणा, 25 वर्षीय खिलाड़ी कप्तान

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!