Posted inIndia vs Australia

ऑस्ट्रेलिया से टी20 और वनडे सीरीज के बाद 5 टेस्ट मैच भी खेलेगी टीम इंडिया, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शेड्यूल का हुआ ऐलान

ऑस्ट्रेलिया से टी20 और वनडे सीरीज के बाद 5 टेस्ट मैच भी खेलेगी Team India, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शेड्यूल का हुआ ऐलान

Border-Gavaskar Trophy Schedule: टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में अपने घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में यह भारत की दूसरी सीरीज है। इससे पहले इंडिया ने इंग्लैंड के दौरे पर पांच टेस्ट खेले थे।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में टीम इंडिया (Team India) को कई बड़ी टीमों के खिलाफ खेलना है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया भी शामिल है। हालांकि, फिलहाल इस बार के दौरे पर भारत सिर्फ व्हाइट बॉल के ही मैच खेलेगा।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी Team India

ऑस्ट्रेलिया से टी20 और वनडे सीरीज के बाद 5 टेस्ट मैच भी खेलेगी Team India, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शेड्यूल का हुआ ऐलान

टीम इंडिया (Team India) को इस बार अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जो 19 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान भारतीय टीम को 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं। वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से पर्थ में होगी। 23 अक्टूबर को दूसरा मैच एडिलेड में खेला जाएगा, जबकि 25 अक्टूबर को तीसरा और आखिरी वनडे सिडनी में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के तीनों मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरू होंगे।

वहीं, टी20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से कैनबरा में होगी। सीरीज का दूसरा मैच 31 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। तीसरे मुकाबले का आयोजन होबार्ड में 2 नवंबर को होगा। वहीं चौथा टी20 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा, जबकि पांचवां व आखिरी टी20 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में होगा। टी20 सीरीज के मुकाबलों की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे होगी।

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू
समय (भारतीय समयानुसार)
पहला वनडे 19 अक्टूबर पर्थ सुबह 9 बजे
दूसरा वनडे 23 अक्टूबर एडिलेड सुबह 9 बजे
तीसरा वनडे 25 अक्टूबर सिडनी सुबह 9 बजे
पहला टी20 29 अक्टूबर कैनबरा दोपहर 1:45 बजे
दूसरा टी20 31 अक्टूबर मेलबर्न दोपहर 1:45 बजे
तीसरा टी20 2 नवंबर होबार्ट दोपहर 1:45 बजे
चौथा टी20 6 नवंबर गोलकोस्ट दोपहर 1:45 बजे
पांचवां टी20 8 नवंबर ब्रिस्बेन दोपहर 1:45 बजे

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टेस्ट सीरीज कब होगी?

आप में से काफी लोग सोच रहे होंगे कि जब भारत को इस बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर व्हाइट बॉल के मैच ही खेलने हैं तो फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी कब खेली जाएगी। तो हम आपको बता दें कि इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) टेस्ट सीरीज नहीं खेलेगी। अब भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जनवरी-फरवरी 2027 में खेलनी है। वहीं, इस बार टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत दौरे पर आना है। ऐसे में इन दो जबरदस्त टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया (Team India) को अपने घर पर BGT में दी थी मात

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में खेली गई थी। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन नवंबर से जनवरी के बीच हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 3-1 से हराया था। इस सीरीज में हार के कारण ही भारत की डब्ल्यूटीसी के फाइनल में लगातार तीसरी बार जगह बनाने का सपना टूट गया था।

भारत ने पर्थ में 295 रनों की जीत के साथ सीरीज की शुरुआत की थी लेकिन फिर एडिलेड में खेला गया दूसरा टेस्ट 10 विकेट से गंवा दिया। इसके बाद, ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ रहा था। जबकि चौथा और पांचवां टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने क्रमशः 184 रन और 6 विकेट से जीता।

पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार से पहले टीम इंडिया (Team India) ने लगातार 4 बार इस पर कब्जा जमाया था। हालांकि, इस बार भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है और इसी वजह से कहीं ना कहीं टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारकर कीमत चुकानी पड़ी।

FAQs

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अगली टेस्ट सीरीज कब खेली जानी है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अगली टेस्ट सीरीज जनवरी-फरवरी, 2027 में खेली जानी है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अगली टेस्ट सीरीज का आयोजन कहां होना है?
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अगली टेस्ट सीरीज का आयोजन भारत में होना है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली टेस्ट मैच के लिए Team India का हुआ ऐलान, अक्षर, कृष्णा, पडीक्कल, जगदीशन….

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!