Team India: भारतीय टीम (Team India) वर्तमान समय में इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां पर दोनो टीमें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बाद भारतीय सरजमीं पर वनडे मैच खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया टीम सितंबर में भारत के दौरे पर रहेगी।
इन मैचों से पहले रिपोर्ट है कि सीरीज में भारत के 8 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) द्वारा टीम का चयन लगभग हो चुका है। तो इस आर्टिकल में हम आपको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टीम के बारे में बताने वाले हैं।
सितंबर में भारत के दौरे पर रहेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
फिलहाल भारतीय टीम इंग्लैंड(IND vs ENG) में अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है। इसमें भारतीय टीम (Team India) 244 रनों की लीड पर है। लेकिन इसके बाद टीम को ऑस्ट्रेलिया ए के साथ 3 अनाधिकारिक वनडे मैच खेलना है। जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम सितंबर में भारत के दौरे पर रहेगी। इसका आगाज 30 सितंबर को होगा।
इसके साथ ही आखिरी अनाधिकारिक मैच 5 अक्टूबर को खेलना है। ज्ञात हो कि इन मैचों के बाद भारत की सीनियर टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 3 वनडे और 5 टी20 सीरीज के लिए दौरे पर रहेगी। इस सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगा।
ऋतुराज गायकवाड़ हो सकते हैं कप्तान
इस 3 अनाधिकारिक मैच के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को इंडिया ए टीम की कप्तान सौंप सकते हैं। गायकवाड़ इससे पहले भी कई बार अनाधिकारिक मैच में टीम की कमान संभाल चुके हैं। बता दें ऋतुराज गायकवाड़ ने वनडे में 6 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 115 रन बनाए हैं।
इसके साथ ही गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी में रियान पराग (Riyan Parag) को उपकप्तान बनाया जा सकता है। बता दें रियान पराग ने वनडे प्रारूप में एकमात्र मैच पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
इन 8 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिल सकता मौका
बता दें इस अनऑफिशियल मैच के लिए बीसीसीआई (BCCI) वनडे में 8 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। इन खिलाड़ियो ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता था। इन खिलाड़ियों की सूची में आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, अंशुल कंबोज, तनुष कोटियान, यश दयाल और अश्विनी कुमार शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: अमेरिका लीग के इन 2 खिलाड़ियों पर धोनी की पैनी नजर, नीलामी में इन पर 30 करोड़ तक लुटाने को तैयार
IND A vs AUS A वनडे मैच का शेड्यूस
पहला ODI- 30 सितंबर, ग्रीन पार्क, कानपुर
दूसरा ODI- 03 अक्टूबर, ग्रीन पार्क, कानपुर
तीसरा ODI- 05 अक्टूबर, ग्रीन पार्क, कानपुर
IND A vs AUS A वनडे मैच के लिए संभावित Team India
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रियान पराग (उपकप्तान), आयुष म्हात्रे, रिंकू सिंह, वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, रजत पाटिदार, ईशान किशन (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, तनुष कोटियान, आवेश खान, खलील अहमद, यश दयाल, अश्विनी कुमार।
Disclaimer: इस अनाधिकारिक वनडे मैच के लिए अभी तक बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक टीम का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि ऐलान के बाद टीम कुछ ऐसी ही हो सकती है।
यह भी पढ़ें: जुलाई में होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, पूर्व कप्तान समेत 6 खिलाड़ी हुए ड्रॉप