Posted inIndia vs Australia

गिल की कप्तानी में ODI सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी टीम इंडिया, CSK-RCB से एक भी प्लेयर को मौका नहीं

Team India will tour Australia for ODI series under the captaincy of Gill, not a single player from CSK-RCB will get a chance.

Team India: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है, जहाँ वह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। टेस्ट क्रिकेट के इस चुनौतीपूर्ण अभियान के बाद भारत की टीम व्हाइट बॉल क्रिकेट की ओर रुख करेगी। अगला बड़ा मुकाबला तीन मैचों की वनडे सीरीज के रूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा।

इस दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने टीम का लगभग चयन कर लिया है और सबसे खास बात यह रही कि CSK (चेन्नई सुपर किंग्स) और RCB (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) के एक भी खिलाड़ी को इस टीम में जगह नहीं दी गई है।

गिल को सौंपी जा सकती है कप्तानी

गिल की कप्तानी में ODI सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी टीम इंडिया, CSK-RCB से एक भी प्लेयर को मौका नहीं 1

इस दौरे के लिए शुभमन गिल को ODI टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। गिल ने बीते कुछ महीनों में अपने प्रदर्शन से खुद को सीमित ओवरों में एक भरोसेमंद बल्लेबाज और नेता के तौर पर स्थापित किया है। चयनकर्ताओं ने युवा नेतृत्व को तरजीह देते हुए गिल को यह जिम्मेदारी दी है, जो कि भविष्य की दृष्टि से एक बड़ा फैसला माना जा रहा है।

जायसवाल-अय्यर-केएल-किशन-पांड्या टीम में शामिल  

Also Read: 2027 तक तय हुई कप्तानी की तिकड़ी, भारत के तीनों फॉर्मेट के लिए सामने आए ये बड़े नाम

बता दे टीम में यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या जैसे अनुभवी और प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ शामिल हो सकते हैं। केएल राहुल और ईशान किशन दोनों को विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह दी जा सकती है। वहीं ऑलराउंडर विभाग में हार्दिक पांड्या के साथ अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं, जो बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देने में सक्षम हैं।

गेंदबाजी में बुमराह-सिराज-अर्शदीप हो सकते है   

वहीं गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे अनुभवी तेज गेंदबाजों के साथ अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को भी शामिल किया जा सकता है। ऐसे में हर्षित राणा का यह पहला बड़ा विदेशी दौरा होगा, जबकि वरुण चक्रवर्ती को एक बार फिर मौका दिया जा सकता है वो भी उनकी रहस्यमयी स्पिन गेंदबाजी के लिए। इसके अलावा स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और सुंदर जैसे विकल्प भी मौजूद हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का संभावित स्क्वाड 

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह,  जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.

नोट: अभी तक बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आधिकारिक स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। ऊपर दी गई जानकारी संभावनाओं और मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर तैयार की गई है।

Also Read: अभिमन्यु-अर्शदीप का डेब्यू, तो 2 फ्लॉप खिलाड़ी ड्रॉप, मैनचेस्टर टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 आई सामने

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!