ODI : भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरे पर टीम इंडिया को कुल पाँच टेस्ट मुकाबलों की सीरीज़ खेलनी है। इस सीरीज़ के तीन मुकाबले पहले ही हो चुके हैं, वहीं अब दो मुकाबले और बचे हैं। इसके बाद टीम इंडिया को व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी करनी है। टीम को व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है।
ऑस्ट्रेलिया के साथ टीम इंडिया को एकदिवसीय मुकाबले खेलने हैं, जिसके लिए कप्तान और उपकप्तान का नाम सामने आ चुका है। इसके साथ ही इस दौरे पर किन खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है, इसका भी नाम लगभग तय हो गया है। चलिए आपको बताते हैं कि किन खिलाड़ियों को मिलने जा रहा है इस दौरे पर मौका।
कब और कहाँ होगा मुकाबला
अगर मुकाबले की बात करें तो ये मुकाबले ऑस्ट्रेलिया में होने वाले हैं। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरे पर कुल 3 एकदिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं इसके बाद दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को, तो तीसरा और अंतिम मुकाबला 25 अक्टूबर को खेला जाएगा।
यानी कुल मिलाकर भारतीय टीम 19 से लेकर 25 अक्टूबर के बीच में तीन एकदिवसीय मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलने वाली है। तीसरा और आखिरी मुकाबला सिडनी के मैदान में खेला जाने वाला है।
रोहित बनेंगे कप्तान
वहीं अगर इस दौरे पर टीम के कप्तान की बात करें तो इस दौरे पर टीम की कमान टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ रोहित शर्मा के हाथों में होने वाली है। दरअसल, रोहित शर्मा ने अभी तक एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान नहीं किया है और वही इस वक्त ओडीआई क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं। रोहित और बोर्ड का मन 2027 तक टिके रहने का है। ऐसे में इस दौरे पर कोई बड़ा बदलाव कप्तानी के लिहाज़ से देखने को नहीं मिलने वाला है।
अय्यर बनेंगे ODI के उपकप्तान
वहीं इस दौरे पर टीम को एक नए-नवेले उपकप्तान मिलने वाला है। उपकप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर का नाम आगे चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम के उपकप्तान बनाए जा सकते हैं। बता दें, बोर्ड की नज़र रोहित के बाद श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाने पर है।
ऐसे में अय्यर को अभी से ज़िम्मेदारियाँ देना बोर्ड शुरू करने वाला है। अय्यर का हाल ही में काफ़ी शानदार प्रदर्शन रहा है, चाहे चैंपियंस ट्रॉफी हो या फिर आईपीएल, हर जगह अय्यर ने बेहतरीन खेल दिखाया है।
दौरे के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान) , केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन.
डिस्क्लेमर — ये महज़ एक संभावित टीम है, आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…… वनडे मुकाबले में बांग्लादेश के इन 2 बल्लेबाजों ने कर दी 699 रन की साझेदारी, टीम का स्कोर पहुंचा 770 रन