Team India Squad For Sydney Odi: भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज का लास्ट वनडे मैच 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा और इस मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड सामने आ गया है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेले हुए चार खिलाड़ियों को मौका मिला है। जबकि सीएसके का एक भी खिलाड़ी दिखाई नहीं दे रहा है। तो आइए जानते हैं क्या है सारा मामला।
अंतिम वनडे के लिए Team India का स्क्वाड आया सामने

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 3rd Odi) क्रिकेट टीम के बीच 25 अक्टूबर को होने वाले लास्ट वनडे मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड सामने आ गया है और यह स्क्वाड हुबहू पहले और दूसरे वनडे मैच के स्क्वाड के तरह ही है। यानी इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है और उम्मीद जताई जा रही है कि इंडिया लास्ट मैच में जीत दर्ज करेगी।
RCB के ये 4 खिलाड़ी आ रहे हैं नजर
सिडनी वनडे मैच के लिए भारत (Team India) की जो टीम आई है उसमें आरसीबी के जो चार खिलाड़ी नजर आ रहे हैं वह विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर हैं। ज्ञात हो कि विराट कोहली शुरुआत से ही आरसीबी के लिए खेलते चले आए। वहीं सिराज की बात करें तो वो 2018 से 24 तक इस टीम के लिए खेलते दिखाई दिए।
वाशिंगटन सुंदर ने भी 2018 से 21 तक इस टीम की ओर से गेंदबाजी-बल्लेबाजी की। भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल आरसीबी के लिए 2013 और 16 में खेलते दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें: 6,6,4,4…. रोहित शर्मा का जलवा! ताबड़तोड़ 52 गेंदों में किया काम तमाम, टीम इंडिया को दिलाई आसान जीत
ये सभी खिलाड़ी भी हैं शामिल
विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर के अलावा भारत (Team India) के स्क्वाड में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इनमें से कुछ ही को प्लेइंग 11 में मौका।
बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में लास्ट वनडे मैच 29 नवंबर 2020 में खेला था। इस दौरान इंडियन क्रिकेट टीम को 51 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी के मैदान में हुआ मुकाबला हाई स्कोरिंग मैच रहा था।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 389 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया (Team India) 9 विकेट के नुकसान पर 338 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई।
सिडनी वनडे के लिए भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल।
FAQs
भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच लास्ट वनडे मैच कब होगा?
यह भी पढ़ें: हाशिम अमला ने चुनी सदी की सबसे महान टेस्ट XI, तेंदुलकर-कैलिस-डिविलियर्स के अलावा इन दिग्गजों को भी मौका