Posted inIndia vs Australia

पर्थ वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान, गंभीर के 5 चेलों को मिला मौका

Team India

Team India Playing 11 For Perth ODI: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कदम रख दिया है। भारतीय खिलाड़ी दो बैच में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे। पहले बैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शामिल थे। जबकि दूसरे में हेड कोच गौतम गंभीर के साथ कोचिंग स्टाफ के मेंबर और कुछ अन्य खिलाड़ी थे।

भारत को ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर 3 वनडे और इसके बाद 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं। हालांकि, सभी को वनडे मुकाबलों का ज्यादा इंतजार है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ से वनडे सीरीज का आगाज करेगी Team India

Team India

टीम इंडिया कई महीनों बाद वनडे फॉर्मेट में नजर आने वाली है। इसी वजह से सभी को ऑस्ट्रेलिया सीरीज के शुरू होने का इंतजार है, क्योंकि इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली भी हिस्सा लेंगे। दो फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने के कारण रोहित-विराट की जोड़ी अब सिर्फ वनडे में ही खेलती नजर आएगी। इसी वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज पर सभी का ध्यान लगा हुआ है।

टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में खेलना है। इसके बाद, वनडे सीरीज का दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा, जबकि तीसरा व आखिरी वनडे मैच 25 अक्टूबर को सिडनी में होना है।

पर्थ वनडे के लिए Team India की प्लेइंग 11 पर सभी का फोकस

पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान अभी नहीं हुआ है। इसी वजह से सभी का ध्यान इस पर लगा हुआ है और सब अपने-अपने हिसाब से प्रेडिक्शन कर रहे हैं। नंबर 5 तक भारत का मामला पूरी तरह फिट नजर आ रहा है लेकिन इसके बाद ऑलराउंडर्स और गेंदबाजों को लेकर जरूर माथापच्ची हो सकती है।

कुछ का मानना है कि भारत को तीन ऑलराउंडर और तीन पेसर्स के साथ उतरना चाहिए। वहीं, कुछ ने एक ऑलराउंडर को कम कर स्पेशलिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव को खिलाने का सुझाव दिया है।

आकाश चोपड़ा ने गंभीर के 5 चेलों को Team India की प्लेइंग 11 में दी जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ वनडे के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर और प्रेडिक्शन गुरु आकाश चोपड़ा ने अभी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का चयन किया है। चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग 11 में हेड कोच गौतम गंभीर के चेलों पर ज्यादा जोर दिया है और ऐसे 5 खिलाड़ियों को चुना है, जो गंभीर के पसंदीदा या करीबी माने जाते हैं। इन खिलाड़ियों में कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा शामिल हैं।

इनके अलावा आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को बतौर बल्लेबाज जगह दी है। वहीं, नितीश और सुंदर के साथ तीसरे ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल को चुना है। चोपड़ा ने तीन ऑलराउंडर को चुनने के पीछे बल्लेबाजी में गहराई को वजह बताया है। तेज गेंदबाजी विभाग में हर्षित का साथ देने के लिए आकाश ने मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह का चयन किया है।

पर्थ वनडे के लिए आकाश चोपड़ा के द्वारा चुनी गई टीम इंडिया की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल

मैच तारीख भारत समय (IST) स्टेडियम
पहला वनडे 19 अक्टूबर 2025 सुबह 09:00 बजे पर्थ स्टेडियम, पर्थ
दूसरा वनडे 23 अक्टूबर 2025 सुबह 09:00 बजे एडीलेड ओवल, एडीलेड
तीसरा वनडे 25 अक्टूबर 2025 सुबह 09:00 बजे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी

FAQs

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ वनडे कब और कितने बजे से खेला जाना है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ वनडे 19 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से खेला जाना है।
Team India को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुल कितने मैच खेलने हैं?
Team India को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुल 8 मैच खेलने हैं।

यह भी पढ़ें: अक्टूबर में अब वेस्टइंडीज के साथ 3 ODI में भी भिड़ेगी Team India, 15 सदस्यीय दल कुछ ऐसा, गिल(कप्तान), अक्षर, चक्रवर्ती, अभिषेक…..

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!