Team India Playing 11 For Hobart Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच जारी 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का तीसरा मैच बेलेरीव ओवल, होबार्ट के निंजा स्टेडियम में होने जा रहा है।
इस मैच में टीम इंडिया (Team India) के लिए ओपन करने की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल संभाल सकते हैं। जबकि नंबर तीन, चार और पांच पर हमें अन्य खिलाड़ी खेलते नजर आने वाले हैं। तो आइए एक बार प्लेइंग 11 पर नजर डाल लेते हैं।
2 नवंबर को होने वाला है मैच

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच होबार्ट में दूसरा टी20 मैच 2 नवंबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला भी भारतीय समय अनुसार दोपहर 1:45 पर शुरू होगा। रविवार को होने वाले इस मैच में इंडियन टीम (Team India) एक जैम पैक्ड प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है, जिसमें स्टार खिलाड़ियों की भरमार है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है इस नंबर पर मौका
बेलेरीव ओवल में होने वाले मैच में भारत (Team India) की ओर से ओपनिंग की जिम्मेदारी शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा संभाल सकते हैं। वहीं नंबर तीन पर हमें मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव के खेलते नजर आने के आसार हैं। जबकि चार पर तिलक वर्मा और पांच पर संजू सैमसन की जगह शिवम दुबे को मौका मिल सकता है।
6 नंबर पर संजू सैमसन और 7 पर अक्षर पटेल को बैटिंग के लिए बुलाया जा सकता है। इसके बाद बतौर तेज गेंदबाज हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह खेलते दिखाई दे सकते हैं। वहीं स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती का खेलने फिक्स माना जा रहा है। तो देखना होगा कि इंडियन क्रिकेट टीम (Team India) इस मैच में जीत दर्ज कर सकेगी या फिर नहीं।
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फाइनल, शमी, ईशान-पृथ्वी समेत 5 खिलाड़ियों की वापसी
पहली बार होगी दोनों टीमों के बीच टक्कर
मालूम हो कि बेलेरीव ओवल, होबार्ट में अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच एक भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला गया है। यह पहली बार होगा जब दोनों टीमों के बीच टक्कर होगी।
ज्ञात हो कि इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने अपना लास्ट टी20 इंटरनेशनल मैच साल 2024 में पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) के साथ खेला था और इस दौरान उसने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाक टीम को एकतरफा मात दी थी।
होबार्ट टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षिता राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।
होबार्ट टी20 मैच के लिए Team India का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर।

