Team India Playing 11 For Hobart Match: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ शुरुआती दो टी20 मैचों में टीम इंडिया सेम प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरते नजर आई। लेकिन तीसरे मैच में वह एक अलग प्लेइंग 11 के साथ खेलते दिखाई दे सकती है।
जानकारी के मुताबिक रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और अर्शदीप सिंह की भी प्लेइंग 11 में एंट्री हो सकती है। तो वहीं जानते हैं कि तीसरे टी20 मैच की प्लेइंग 11 (Team India) से किन-किन खिलाड़ियों को ड्रॉप होना पड़ सकता है।
होबार्ट में होने वाला है तीसरा टी20 मैच
टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग 11 के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि यह मैच 2 नवंबर को होबार्ट के निंजा स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच शुरुआती दोनों मैचों की तरह दोपहर 1:45 से शुरू होगा और इस मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी, क्योंकि इस समय इंडिया सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है।
रिंकू, जितेश-अर्शदीप की इन खिलाड़ियों के जगह हो सकती है एंट्री
तीसरा टी20 मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में हमें रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और अर्शदीप सिंह दिखाई दे सकते हैं। रिंकू को शिवम दुबे के जगह मौका दिया जा सकता है। जबकि जितेश संजू सैमसन के जगह और अर्शदीप सिंह हर्षित राणा के जगह खेलते नजर आ सकते हैं, क्योंकि दूसरे टी20 मैच में इन तीनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही निराश करने वाला रहा और इंडिया को इसके चलते हार का सामना भी करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4… बाबर आज़म का बवाल, 266 रन की पारी से तोड़ डाले सारे
दूसरे मैच में फ्लॉप रहे दुबे, संजू और हर्षित
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 31 अक्टूबर को हुए दूसरे टी20 मुकाबले में संजू सैमसन ने चार गेंद में महज दो रन बनाए। वहीं शिवम दुबे दो गेंद में चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हर्षित राणा ने 35 रनों की पारी खेली। लेकिन कुछ खास गेंदबाजी से कमाल नहीं दिखा पाए और उन्होंने 13 से ऊपर की इकोनॉमी से रन खर्चे।
यही कारण है कि हेड कोच गौतम गंभीर तीनों को ड्रॉप कर सकते हैं। हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं होने की वजह से कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
ये सभी खिलाड़ी आ सकते हैं 11 में नजर

तीसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में हमें रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और अर्शदीप सिंह के अलावा अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह दिखाई दे सकते हैं। तो देखना होगा कि यह सभी कैसा परफॉर्म करेंगे और इंडिया जीत पाएगी या नहीं।
कुछ ऐसी हो सकती है Team India की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।