Team India: भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच जारी 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का चौथा टी20 मैच 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड सामने आ गया है। शुरुआती 3 मैचों के स्क्वाड से यह स्क्वाड अलग है, क्योंकि इसमें 22 साल के एक युवा खिलाड़ी की एंट्री हो गई है। तो आइए एक बार स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।
इस युवा खिलाड़ी को मिला है मौका
गोल्ड कोस्ट में होने वाले चौथे टी20 मैच के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल किया है वह कोई और नहीं बल्कि नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) हैं।
दरअसल, इंजरी की वजह से नीतीश कुमार रेड्डी शुरुआती 3 टी20 मैचों का हिस्सा नहीं बन सके थे। लेकिन अब वह अंतिम दो मैचों में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा बन जाएंगे। हालांकि वह प्लेइंग 11 में शामिल हो सकेंगे या नहीं यह अभी भी सवाल है।
कुछ ऐसा है नीतीश कुमार रेड्डी का रिकॉर्ड

22 साल के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए अब तक सिर्फ चार टी20 इंटरनेशनल मैचों में शिरकत की है, जिसकी तीन पारियों में उन्होंने 45 की औसत और 180 की स्ट्राइक रेट से 90 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 74 रनों का रहा है। उन्होंने इस दौरान तीन पारियों में तीन विकेट भी चटकाए हैं। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 23 रन देकर दो विकेट है।
ओवरऑल भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए तीनों फॉर्मेट में मिलाकर वह 15 मैच खेल चुके हैं, जिसकी 19 पारियों में उन्होंने 503 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 114 के बेस्ट स्कोर के साथ 1 शतक पर 1 अर्धशतक जड़ा है। बात करें उनकी गेंदबाजी की तो गेंदबाजी में उन्होंने 18 पारियों में 11 विकेट चटका रखे हैं।
ये सभी खिलाड़ी हैं स्क्वाड का हिस्सा
चौथे टी20 मैच के लिए इंडियन क्रिकेट टीम (Team India) के स्क्वाड में सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर को मौका मिला है।
ऐसे में देखना होगा कि यह सभी खिलाड़ी मिलकर चौथे टी20 मुकाबले में किस तरह का प्रदर्शन करेंगे। ज्ञात हो कि इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे चल रही है और इसका तीसरा टी20 मैच 2 नवंबर को होने वाला है। यह मैच होबार्ट के निंजा स्टेडियम में खेला जाएगा।
गोल्ड कोस्ट टी20 मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (C), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (VC), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (WK), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (WK), रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर।
FAQs
नितीश कुमार रेड्डी की उम्र क्या है?
यह भी पढ़ें: गंभीर ने मात्र 14 साल की उम्र मे खोले वैभव सूर्यवंशी की किस्मत के दरवाजे, एशिया कप के लिए टीम इंडिया मे जगह