Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ होने जा रहे 50 ओवर मुकाबले के लिए फाइनली इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने स्टार खिलाड़ियों से भरी हुई टीम का ऐलान किया है।
लेकिन इस टीम में इंडिया के दो सबसे महान खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) नजर नहीं आ रहे हैं। तो आइए जानते हैं क्या है सारा मामला और किस-किस को मिली है स्क्वाड में जगह।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान
बता दें कि बीसीसीआई ने इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 30 सितंबर से शुरू होने जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए फाइनली टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने पहले मैच के लिए अलग और अंतिम दो मैचों के लिए अलग स्क्वाड का ऐलान किया है।
लेकिन किसी भी स्क्वाड में रोहित शर्मा और विराट कोहली नजर नहीं आ रहे हैं, जिससे फैंस को काफी हैरानी हो रही है। और हैरान होना भी लाजमी है, क्योंकि लास्ट कुछ समय से खबरें आ रही हैं कि दोनों का करियर अब खत्म हो सकता है।
बहुत जल्द खत्म हो सकता है करियर
मालूम हो कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की उम्र काफी ज्यादा हो गई है और दोनों का 2027 वर्ल्ड कप तक खेलते नजर आ पाना किसी भी एंगल से पॉसिबल नहीं है। इसी वजह से बीसीसीआई दोनों को नजर अंदाज करना शुरू कर रही है। हाल ही में खबर आई थी कि इन्हें टीम से हमेशा के लिए बाहर कर दिया जाएगा। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि दोनों अभी कुछ समय और खेल सकते हैं।
श्रेयस अय्यर करेंगे टीम को लीड
इंडिया ए (Team India A) और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच होने जा रही सीरीज में इंडिया ए (Team India A) को लीड करने की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर संभालते नजर आने वाले हैं। वहीं उपकप्तान का पदभार तिलक वर्मा के कंधों पर रहेगा। तो देखना होगा कि इन दोनों की अगुआई में इंडियन टीम कैसा प्रदर्शन करेगी।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए भारत की ए टीम
पहले वनडे मैच के लिए भारत की ए टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बदोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य और सिमरजीत सिंह।
दूसरे और तीसरे वनडे मैचों के लिए भारत की ए टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), तिलक वर्मा (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह।
ऑस्ट्रेलिया ए वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे मैच: 30 सितंबर, ग्रीन पार्क, कानपुर
- दूसरा वनडे मैच: 03 अक्टूबर, ग्रीन पार्क, कानपुर
- तीसरा वनडे मैच: 05 अक्टूबर, ग्रीन पार्क, कानपुर