Team India Squad For Australia Odi Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी कोई मुकाबला खेला जाता है, वह फुल पैसा वसूल होता है। अब एक बार फिर दोनों टीमों की टक्कर होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज होने वाली है और इस सीरीज के लिए बोर्ड 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकती है।
इस टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है। बीसीसीआई (BCCI) इस स्क्वाड में 6 ओपनर्स को मौका दे सकती है। तो आइए एक बार ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं।
ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज खेलगी Team India
बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां उसे ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के साथ 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी। इस सीरीज का पहला मैच पर्थ स्टेडियम में होगा। वहीं दूसरा मैच एडिलेड ओवल और तीसरा मैच एससीजी में खेला जाएगा। यह दोनों मैच क्रमशः 23 और 25 अक्टूबर को होंगे।
रोहित और गिल कर सकते हैं कप्तानी
लास्ट कुछ समय से इंडियन क्रिकेट टीम को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ही संभालते आ रहे हैं। ऐसे में काफी आसार है कि आगामी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में भी यही दोनों टीम को लीड करें। वैसे भी ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज करना टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी बड़ा चैलेंज होने वाला है।
इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में लास्ट वनडे सीरीज साल 2020 में खेली थी। यह सीरीज 3 वनडे मैचों की थी और इसमें भारत को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरान इंडियन टीम को लीड करने की जिम्मेदारी विराट कोहली संभाल रहे थे।
इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
इस सीरीज के लिए बीसीसीआई टीम ने जिन 6 ओपनर्स को शामिल कर सकती है उनमें कुल फुल टाइम और कुछ पार्ट टाइम ओपनर्स हैं। फुल टाइम ओपनर्स में कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल है। वहीं पार्ट टाइम वाले में विराट कोहली, केएल राहुल और वाशिंगटन सुन्दर का नाम शामिल है।
बताते चलें कि बीसीसीआई इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में इन 6वों के अलावा श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती को भी मौका दे सकती है।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड (संभावित)
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, वाशिंगटन सुन्दर, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे – 19 अक्टूबर (पर्थ स्टेडियम)
- दूसरा वनडे – 23 अक्टूबर (एडिलेड ओवल)
- तीसरा वनडे – 25 अक्टूबर (एससीजी)
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी संभावनाएं हैं कि बोर्ड कुछ ऐसी ही टीम का चुनाव कर सकती है।
यह भी पढ़ें: 17 साल के अंग्रेज बच्चे पर काव्या मारन-नीता अंबानी की नज़र, IPL 2026 ऑक्शन में आया, तो लुटा देंगी 25 करोड़