Team India Star Player Injured: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच आज सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को पूरे ओवर भी नहीं खेलने दिए।
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका भी लगा, क्योंकि स्टार प्लेयर श्रेयस अय्यर बुरी तरह इंजरी का शिकार हो गए हैं।
कैच पकड़ने के दौरान Team India के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर हुए इंजरी का शिकार

ऑस्ट्रेलिया की पारी के 34वें ओवर के दौरान टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को चोट लगी। इस ओवर को भारत की तरफ से हर्षित राणा कर रहे थे। ओवर की चौथी गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने चौका बटोरने का प्रयास किया और तेजी से शॉट खेला। हालांकि, कैरी शॉट को सही से टाइम नहीं कर पाए और गेंद हवा में मार बैठे।
बैकवर्ड पॉइंट पर मौजूद श्रेयस अय्यर ने उलटा भागकर डीप थर्ड मैन की तरफ गए और शानदार कैच लपका। हालांकि, इस दौरान अय्यर गिर भी गए लेकिन उन्होंने गेंद को नहीं छोड़ा। इस तरह भारत को विकेट मिल गया लेकिन श्रेयस दर्द में नजर आए। वह मैदान पर ही लेट गए और फिर फिजियो उन्हें चेक करने के लिए आए।
श्रेयस अय्यर को बाईं साइड काफी दर्द हो रहा था और इसी वजह से उन्होंने मैदान से बाहर जाने का फैसला किया। अय्यर फिर ऑस्ट्रेलिया की पारी के शेष ओवरों में दोबारा फील्डिंग करने नहीं उतरे। इससे गंभीर इंजरी का संकेत मिल रहा है।
Shreyas SUPERMAN Iyer! 💪
Puts his body on the line for #TeamIndia and gets the much needed wicket. 🙌💙#AUSvIND 👉 3rd ODI | LIVE NOW 👉 https://t.co/0evPIuAfKW pic.twitter.com/LCXriNqYFy
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 25, 2025
श्रेयस पर टीम इंडिया की अगली 3-4 व्हाइट बॉल सीरीज से बाहर होने का मंडराया खतरा
चोटिल होने के बाद, श्रेयस अय्यर जिस तरह फिजियो का सहारा लेकर मैदान से बाहर गए, उससे अब कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद उनकी इंजरी सीरियस है। अगर श्रेयस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में बल्लेबाजी के लिए नहीं आते हैं तो फिर यह एक बुरी खबर हो सकती है। इसका मतलब यही होगा कि उनकी चोट काफी गंभीर है।
अगर ऐसा होता है तो फिर श्रेयस अय्यर टीम इंडिया (Team India) की दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे व टी20 सीरीज मिस कर सकते हैं। श्रेयस वनडे के नियमित सदस्य हैं और उनकी टी20 में वापसी को लेकर भी चर्चा हो रही है।
ऐसे में पूरी उम्मीद लगाई जा रही है कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर और न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी चुना जा सकता है। हालांकि, अब चोट की वजह से शायद श्रेयस इन सीरीज से चूक सकते हैं।
सिडनी वनडे में टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया को 250 के अंदर किया ढेर
बात की जाए सिडनी में हो रहे वनडे मैच की तो आज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए और पूरी टीम 46.4 ओवर में 236 रन बनाकर ढेर हो गई। टॉस जीतकर मिचेल मार्श ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो शुरुआत में सही भी साबित होता नजर आया। मार्श और ट्रेविस हेड ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े।
इस साझेदारी को मोहम्मद सिराज ने तोड़ा और हेड 28 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद, मार्श भी 41 रन बनाकर चलते बने। मैथ्यू शॉर्ट ने 30 रन का योगदान दिया। वहीं, मैट रेनशॉ ने 56 रनों की पारी खेली। एलेक्स कैरी ने 24 और कूपर कोनोली ने 23 रन का योगदान दिया। लोअर ऑर्डर से नाथन एलिस ही 16 रन बना पाए और अन्य खिलाड़ी आउट होते गए। भारत की तरफ से हर्षित राणा ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।
भारत (Team India) को सिडनी में जीत के लिए 237 का टारगेट मिला है। अगर टीम इंडिया जीत हासिल करती है तो फिर क्लीन स्वीप से बच जाएगी और 1-2 से सीरीज समाप्त करेगी। वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली तो फिर वो टीम इंडिया का 3-0 से सफाया कर देगी। इस मैच का सीरीज के नतीज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पास पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त है।
FAQs
श्रेयस अय्यर को कैसे चोट लग गई?
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सिडनी वनडे में जीत के लिए कितने रनों का टारगेट दिया है?
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India कुछ ऐसी, कई दिग्गज बड़े नाम बाहर, नए स्टार्स की एंट्री