IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब से कुछ दिनों बाद ही एक्शन की शुरुआत होने वाली है। दोनों ही टीमों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है। इस बार ये मुकाबले ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर होने हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया भी उड़ान भर चुकी है। भारतीय खिलाड़ी आज दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
IND vs AUS सीरीज में ODI और T20I मुकाबलों का दिखेगा रोमांच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज में इस बार टेस्ट मैचों को शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि टीम इंडिया ने पिछली बार दौरे पर टेस्ट सीरीज ही खेली थी। इसी वजह से इस बार सिर्फ वनडे और टी20 मुकाबले ही देखने को मिलेंगे। दोनों के बीच सबसे पहले तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। ये मुकाबले 19, 23 और 25 अक्टूबर को क्रमशः पर्थ, एडिलेड और सिडनी में होंगे।
इसके बाद, IND vs AUS टी20 सीरीज का रोमांच शुरू होगा। 29 अक्टूबर को पहला टी20 खेला जाएगा, जो कैनबरा में होगा। वहीं, दूसरा टी20 31 अक्टूबर को मेलबर्न में होना है। तीसरा टी20 2 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा। वहीं, चौथा टी20 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में होना है। इसके बाद, पांचवां व आखिरी टी20 मुकाबला 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।
IND vs AUS सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड हो चुका है घोषित
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे व टी20 सीरीज के लिए दोनों ही टीमों ने पहले ही अपना स्क्वाड घोषित कर दिया था। भारत ने दोनों ही सीरीज के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान किया था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज और सिर्फ पहले दो टी20 के लिए ही स्क्वाड घोषित किया है। आखिरी के तीन टी20 के लिए कंगारू टीम का स्क्वाड बाद में घोषित किया जाएगा।
भारत की तरफ से वनडे में शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई है, जबकि टी20 में सूर्यकुमार यादव कमान संभालेंगे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दोनों ही स्क्वाड की कमान मिचेल मार्श को दी गई है। नियमित कप्तान पैट कमिंस इंजर्ड हैं, इसी वजह से वह वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।
भारत का वनडे स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल
ऑस्ट्रेलिया का वनडे स्क्वाड: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
भारत का टी20 स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर
ऑस्ट्रेलिया का टी20 स्क्वाड: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा
IND vs AUS वनडे सीरीज के पहले मैच से 2 खिलाड़ी हुए बाहर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होने में अभी कुछ दिन बाकी हैं लेकिन पर्थ वनडे से दो खिलाड़ियों के बाहर होने की पुष्टि हो गई है। ये खिलाड़ी भारतीय नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई हैं।
विकेटकीपर जोश इंग्लिस अपनी इंजरी से अभी तक ठीक नहीं हो पाए हैं, इसी वजह से वह पर्थ वनडे में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह जोश फिलिपे को शामिल किया गया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के वनडे स्क्वाड में एलेक्स कैरी भी विकेटकीपर के रूप में शामिल हैं लेकिन वह शेफील्ड शील्ड में हिस्सा लेने के कारण दूसरे वनडे से स्क्वाड को ज्वाइन करेंगे।
वहीं, लेग स्पिनर एडम जम्पा भी पारिवारिक कारणों से IND vs AUS सीरीज के पहले वनडे का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। उनकी जगह मैथ्यू कुहनेमन को मौका दिया गया है, जो 2022 में अपना आखिरी वनडे खेले थे।
IND vs AUS पर्थ वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया का अपडेटेड स्क्वाड: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश फिलिपे, मिचेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, मैथ्यू कुहनेमन