Rohit Sharma And Virat Kohli: 9 मार्च 2025 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के दो स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की मैदान पर वापसी हुई। उम्मीद जताई जा रही थी कि पर्थ वनडे मैच में दोनों अपने बल्ले का दम दिखाएंगे और इतने दिनों से क्रिकेट से दूर होने के बाद फैंस का भरपूर मनोरंजन करेंगे।
लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और दोनों पूरी तरह से फ्लॉप रहे। रोहित शर्मा 8 रन तो वहीं विराट कोहली शून्य के स्कोर पर पेवेलियन लौट गए। तो आइए इस आर्टिकल के जरिए विस्तार से जानते हैं कि आखिर दोनों बल्लेबाज किस वजह से फ्लॉप रहे।
इन कारणों की वजह से फ्लॉप रहे Rohit Sharma-Virat Kohli

गेंदबाजों के लिए मददगार पिच
बल्लेबाज कितना भी बड़ा क्यों न हो अगर पिच गेंदबाजों को ज्यादा मदद करेगी तो बल्लेबाजी करना बेहद ही कठिन है और कुछ ऐसा ही पर्थ में देखने को मिला। मालूम हो कि पर्थ में ड्रॉप इन पिच का इस्तेमाल किया जाता है। यानी कहीं और से पिच बनाकर यहां पर लाकर लगाई जाती है, जिस वजह से काफी ज्यादा उछाल और स्पीड देखने को मिलती है।
इससे बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस मैदान पर जितने भी वनडे मैच हुए हैं उसमें से अधिकतर में बैटिंग फर्स्ट टीम को हार का सामना करना पड़ा है, क्योंकि शुरुआत में गेंद और ज्यादा तेज गति और उछाल के साथ आती है, जिस वजह से बैटिंग फर्स्ट टीम अपने शुरुआती विकेट काफी जल्दी-जल्दी गंवा देती है। पर्थ में भी कुछ ऐसा ही हुआ भारत के टॉप तीन बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौट गए और इंडिया ने 25 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए।
क्रिकेट से दूर रहना
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) होने को तो वनडे क्रिकेट के ऑल टाइम ग्रेटेस्ट बल्लेबाज हैं। लेकिन दोनों 9 मार्च के बाद से कोई भी इंटरनेशनल मैच खेलते नजर नहीं आए। इतना ही नहीं दोनों आईपीएल 2025 के बाद से पूरी तरह से प्रोफेशनल क्रिकेट से दूर हैं।
इस वजह से दोनों उस रिदम में नहीं नजर आए और काफी जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे। जिस तरह कोई भी चीज पड़े-पड़े जंग लग जाती है। इसी तरह खिलाड़ियों के साथ भी होता है अगर वह एक लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहें तो उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है और वह जल्द ही अपना विकेट गंवा देते हैं। इसी गेम टाइम की कमी की वजह से दोनों जल्दी आउट हो गए।
यहां पढ़ें खबर: 4*4*4*4*4*4*4…… चौकों की बारिश से बनी डबल सेंचुरी! Rajat Patidar ने रणजी में किया कमाल
खुद को साबित करने का एक्स्ट्रा प्रेशर
भले ही दोनों भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे में टॉप रन गेटर रहे हैं। लेकिन बीते कुछ समय से दोनों सवालों के घेरे में हैं। टी20 और टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद अब वनडे से भी दोनों के रिटायरमेंट की अफवाहें उड़ रही हैं और हेड कोच अलग-अलग तरीकों से दोनों को बाहर करने की प्लानिंग बना कर रहे हैं।
यही कारण है कि दोनों खुद पर एक्स्ट्रा प्रेशर लेकर खुद को साबित करने की वजह से गलत शॉट खेल आउट हो गए। विराट कोहली पॉइंट में अपना कैच थमा बैठे। जबकि रोहित शर्मा स्लिप में खड़े फील्डर के हाथों आउट हुए।
FAQs
रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में कितने रन बनाए हैं?
विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में कितने रन बनाए हैं?
यहां पढ़ें खबर: 6,6,6,6,6,6,6…… रिकॉर्ड बुक में आग! भारतीय बल्लेबाज ने T20 में 300 रन ठोके, 39 छक्कों से हिला दी क्रिकेट दुनिया