Posted inIndia vs Australia

बोर्ड ने रातोंरात बदली भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज की 17 सदस्यीय टीम, इस भारतीय खून को घर से किया गया कैनबरा रवाना

बोर्ड ने रातोंरात बदली India-Australia टी20 सीरीज की 15 सदस्यीय टीम, इस भारतीय खून को घर से किया गया कैनबरा रवाना

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी एक्शन समाप्त नहीं हुआ है। 3 वनडे मैचों की सीरीज के बाद, अब 5 मैचों की टी20 सीरीज में ये दोनों ही टीमें आपस में टक्कर लेती नजर आएंगी। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज में दमदार खेल दिखाया था और भारत को 2-1 से हराया।

अब उसकी नजर टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया को मात देने की होगी। हालांकि, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है और एक अहम खिलाड़ी टी20 सीरीज की शुरुआत के लिए खास वजह से उपलब्ध नहीं रहेगा।

India-Australia टी20 सीरीज की शुरुआत के लिए एडम जम्पा नहीं होंगे उपलब्ध

India-Australia टी20 सीरीज की शुरुआत के लिए एडम जम्पा नहीं होंगे उपलब्ध

भारत के खिलाफ 29 अक्टूबर से टी20 सीरीज की शुरुआत के लिए ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जम्पा उपलब्ध नहीं होंगे। जम्पा ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया है। हालांकि, माना जा रहा है कि जम्पा और उनकी पत्नी दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं। इसी वजह से जम्पा ने टी20 सीरीज के शुरूआती चरण से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया है।

एडम जम्पा ने ऐसा ही कुछ भारत के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में भी किया था। उन्होंने अपने घर से यात्रा सम्बन्धी समस्या को देखते हुए पर्थ में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच से अपना नाम वापस ले लिया था लेकिन फिर एडिलेड और सिडनी में खेले गए मुकाबलों में हिस्सा लिया था। एडिलेड वनडे में जम्पा ने 4 विकेट झटके थे और ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका भी निभाई थी।

India के खिलाफ टी20 के लिए भारतीय मूल के खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया ने किया शामिल

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत से एडम जम्पा के बाहर होने के कारण ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड में भारतीय मूल के लेग स्पिनर को शामिल करने का फैसला किया है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि तनवीर सांघा हैं। तनवीर के पिता जालंधर के एक गाँव से ताल्लुख रखते हैं लेकिन अब वो ऑस्ट्रेलिया में ही टैक्सी ड्राइवर के तौर पर काम करते हैं, वहीं उनकी माँ अकाउंटेंट हैं।

अब तनवीर सांघा भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए चुन लिए गए हैं। वह पहले भी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल चुके हैं लेकिन एडम जम्पा के कारण उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिलते हैं। हालांकि, अब जम्पा की गैरमौजूदगी सांघा के लिए अपनी छाप छोड़ने का सुनहरा अवसर होगा।

ऐसा रहा है तनवीर सांघा का करियर

तनवीर सांघा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक सीमित ओवरों के फॉर्मेट में ही खेला है और उन्होंने अपना डेब्यू 2023 में किया था। अब तक सांघा ने 4 वनडे में 2 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, 7 टी20 इंटरनेशनल में सांघा ने 10 विकेट झटके हैं। तनवीर ने अपना आखिरी वनडे इसी साल खेला था लेकिन टी20 मुकाबला दो साल पहले यानी 2023 में खेला था। तब से उन्हें मौका नहीं मिला है।

हालांकि, अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज में तनवीर सांघा को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है। ऑस्ट्रेलिया के पास स्पिन विभाग में मैथ्यू कुहनेमन भी मौजूद हैं। ऐसे में देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया किस स्पिनर के साथ जाती है।

India के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट (केवल पहले तीन मैच), जेवियर बार्टलेट, महली बियर्डमैन (केवल अंतिम तीन मैच), टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस (केवल अंतिम दो मैच), नाथन एलिस, जोश हेजलवुड (केवल पहले दो मैच), ग्लेन मैक्सवेल (केवल अंतिम तीन टाई), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और तनवीर सांघा

India vs Australia टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

मैच तारीख जगह
1st T20I 29 अक्टूबर 2025 कैनबरा
2nd T20I 31 अक्टूबर 2025 मेलबर्न
3rd T20I 2 नवंबर 2025 होबार्ट
4th T20I 6 नवंबर 2025 गोल्ड कोस्ट
5th T20I 8 नवंबर 2025 ब्रिस्बेन

FAQs

India vs Australia टी20 सीरीज में एडम जम्पा की जगह किसे शामिल किया गया है?
India vs Australia टी20 सीरीज में एडम जम्पा की जगह तनवीर सांघा को शामिल किया गया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा टी20 कितने बजे से शुरू होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा टी20 भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे से शुरू होगा।

यह भी पढ़ें: अक्टूबर में अब वेस्टइंडीज के साथ 3 ODI में भी भिड़ेगी Team India, 15 सदस्यीय दल कुछ ऐसा, गिल(कप्तान), अक्षर, चक्रवर्ती, अभिषेक…..

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!