IND vs AUS ODI Series: 19 अक्टूबर से भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Ind vs Aus) के बीच ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होगा। इसका पहला मैच पर्थ में होने वाला है। लेकिन इस मैच से पहले ही टीम में काफी बड़े-बड़े बदलाव किए गए हैं और इन बदलावों के तहत एक 31 वर्षीय खिलाड़ी की स्क्वाड में एंट्री हो गई है। तो आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी, जिसे स्क्वाड में मौका मिला है।
इस खिलाड़ी को मिला स्क्वाड में मौका

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि 31 साल के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) हैं। मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑल राउंडर कैमरुन ग्रीन (Cameron Green) इंजर्ड हो गए हैं और इंजरी की वजह से सीरीज के किसी भी मैच में नहीं खेल सकेंगे। इस वजह से लाबुशेन को स्क्वाड में शामिल किया गया है और अपना जलवा बिखेरते दिखाई देने वाले हैं।
साइड सोर्नेस की वजह से रुल्ड आउट हुए हैं कैमरुन ग्रीन
बता दें कि 26 वर्षीय स्टार ऑल राउंडर कैमरुन ग्रीन को साइड सोर्नेस (बगल में दर्द) हुई है, जिसकी वजह से वह वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनके रिप्लेसमेंट के रूप में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन को मौका दिया है। हालांकि सिर्फ यही नहीं बल्कि कुछ अन्य खिलाड़ी भी अलग-अलग कारणों की वजह से खेलते नजर नहीं आने वाले हैं।
🚨 Cameron Green has been ruled out of India ODIs due to side soreness. Australia rope in Marnus Labuschagne as replacement #AUSvIND pic.twitter.com/dCci9GWkor
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 17, 2025
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की जीत WTC पॉइंट्स टेबल में बनी भारत के लिए मुसीबत! अब ये 2 टीमें कर रहीं फाइनल के लिए क्वालीफाई
यह खिलाड़ी भी हैं बाहर
ज्ञात हो कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस इंजरी की वजह से काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं। इस वह से वह इस सीरीज में भी दिखाई नहीं देने वाले हैं। उनके अलावा एडम जम्पा पैटरनिटी लीव पर हैं। इसकी वजह से वह पहला वनडे मैच नहीं खेल सकेंगे।
जोश इंग्लिश भी शुरुआती 2 वनडे मैचों के लिए उपलब्ध नहीं है और एलेक्स कैरी भी पहले वनडे मैच में खेलते नजर नहीं आएंगे। मालूम हो कि इंग्लिश अपने काफ इंजरी से रिकवरी कर रहे हैं और एलेक्स कैरी सेफ्ल्ड शील्ड ट्रॉफी मुकाबला की वजह से नहीं मौजूद रहेंगे।
🚨 AUSTRALIA IN BIG TROUBLE IN ODIs vs INDIA 🚨
– Pat Cummins ruled out.
– Cameron Green ruled out.
– Josh Inglis ruled out of the first 2 ODIs.
– Adam Zampa not available for the 1st ODI.
– Alex Carey not available for the 1st ODI. pic.twitter.com/MrP8KA0CT8— Johns. (@CricCrazyJohns) October 17, 2025
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, मार्नस लाबुशेन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमन, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैट रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल स्टार्क और एडम ज़म्पा।