Posted inIndia vs Australia

कप्तान का इन 2 फ्लॉप खिलाड़ियों पर फूटा गुस्सा, गोल्ड कोस्ट और ब्रिसबेन टी20 मैचों की 15 सदस्यीय टीम से निकाला बाहर

The captain's anger erupted at these two underperforming players, and they were dropped from the 15-member squad for the Gold Coast and Brisbane T20 matches.

Australia Cricket Team: भारत के साथ जारी 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में हमें मिशेल मार्श ऑस्ट्रेलियाई टीम को लीड करते नजर आ रहे हैं और उनकी कप्तानी में टीम ने प्रदर्शन भी काफी अच्छा किया है। मगर अचानक अब इस टीम ने अपने दो खिलाड़ियों को अंतिम दो मैचों से बाहर कर दिया है और उनकी जगह अन्य खिलाड़ियों की स्क्वाड में एंट्री करा दी है। तो आइए एक बार स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।

इन दो खिलाड़ियों को किया बाहर

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने जिन दो खिलाड़ियों को बाहर किया है वो कोई और नहीं बल्कि ट्रैविस हेड और सीन एबॉट हैं। दरअसल, दोनों खिलाड़ियों ने टी20 सीरीज में कुछ कमाल नहीं दिखाया इसी महीने एशेज 2025 सीरीज (Ashes 2025 series) की शुरुआत होने जा रही है। इस सीरीज के तैयारी के तहत क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने हेड और एबॉट को स्क्वाड से रिलीज कर दिया है।

अब यह दोनों खिलाड़ी हमें शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी (Sheffield Shield Trophy) में खेलते नजर आने वाले हैं और अपनी तैयारियों को पुख्ता करते वाले हैं, ताकि इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकें।

इन खिलाड़ियों को मिला है चांस

Australia Cricket Team
Australia Cricket Team

ट्रैविस हेड और सीन एबॉट के टीम से बाहर होने के बाद उनकी जगह स्क्वाड में तीन मैच विनर खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। यह तीनों खिलाड़ी बेन ड्वार्शुइस, तनवीर संघा और ग्लेन मैक्सवेल हैं। ऐसे में देखना होगा कि इन तीनों को प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा या नहीं और अगर मिलेगा तो ये कैसा परफॉर्म करेंगे।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस खिलाड़ी के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे कोच गंभीर, अब तक नहीं दिया प्लेइंग इलेवन में एक भी मौका

जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

बताते चलें कि इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। पहला मैच बारिश के वजह से धूल जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने दूसरे मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया और भारत को मात दी। मगर इंडिया ने फिर बाउंस बैक किया और तीसरे में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया।

ऐसे में अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) चौथे टी20 मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने की कोशिश करते नजर आएगी, ताकि वो वनडे के बाद टी20 में भी इंडिया को अपना डोमिनेंस दिखा सके। ज्ञात हो कि इस सीरीज के अंतिम दो मैच 6 और 8 नवंबर को खेले जाएंगे।

अंतिम 2 टी20 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमैन, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, तनवीर संघा, एडम ज़म्पा, महली बियर्डमैन, बेन ड्वार्शुइस और ग्लेन मैक्सवेल।

FAQs

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मैच कब और कहां होगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मैच 6 नवंबर को खेला जाना है। यह मैच गोल्ड कोस्ट के बिल पिपेन ओवल में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का लास्ट मैच कब खेला जाएगा?

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का लास्ट मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: 13 नवंबर से अफ्रीका के साथ होने वाली 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई स्पष्ट, जायसवाल, ऋतुराज, पाटीदार, ईशान, पराग…..

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!