Posted inIndia vs Australia

ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के कप्तान-उपकप्तान के नाम की सुलझ गई गुत्थी, BCCI इन 2 खिलाड़ियों को सौंप रही जिम्मेदारी

The mystery of naming the captain and vice-captain of Australia ODI series has been solved, BCCI is handing over the responsibility to these 2 players.

BCCI – आपको बता दें भारतीय क्रिकेट टीम इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज खेलने उतरने वाली है। यह सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होगी और हर बार की तरह भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का यह मुकाबला भी हाई-वोल्टेज ड्रामा और रोमांच से भरा रहेगा।

तो वहीं लंबे समय से चली आ रही कप्तानी की गुत्थी अब आखिरकार सुलझती नजर आ रही है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को उप-कप्तान बनाने का फैसला लगभग पक्का कर दिया है। तो आइये इस बारे में और भी दिलचस्प बात जाने। 

रोहित शर्मा होंगे कप्तान

ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के कप्तान-उपकप्तान के नाम की सुलझ गई गुत्थी, BCCI इन 2 खिलाड़ियों को सौंप रही जिम्मेदारी 1दरअसल, आपको बता दें भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि रोहित शर्मा एक बार फिर कप्तानी करते नजर आ सकते है। याद दिला दें रोहित अब केवल वनडे फॉर्मेट में ही टीम इंडिया का हिस्सा हैं और उनके अनुभव पर मैनेजमेंट का भरोसा बरकरार है। और तो और रोहित इससे पहले 48 ODI मैचों में कप्तानी कर चुके हैं जिसमें से 34 में जीत और केवल 12 में हार मिली है जबकि एक मुकाबला टाई और एक बेनतीजा रहा।

हालांकि उनकी कप्तानी में इंडिया की जीत प्रतिशत 70 से ऊपर रही है जो उनकी सफलता को साबित करता है। साथ ही बता दें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) चाहती है कि रोहित एक बार फिर शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे जबकि तीसरे नंबर पर विराट कोहली उतरेंगे। ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ रोहित की कप्तानी और बल्लेबाजी, दोनों ही अहम साबित होंगी।

Also Read – रॉबिन उथप्पा ने सालों बाद खोला राज, बताया क्यों टूटी विराट कोहली से दोस्ती

श्रेयस अय्यर को मिल सकती है उपकप्तानी

इसके अलावा इस सीरीज में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना है। बता दें चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट उन्हें उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। क्यूंकि अय्यर को कप्तानी का अच्छा-खासा अनुभव मिला हुआ है। आईपीएल (IPL) में भी अय्यर का नेतृत्व शानदार रहा है।

रिकॉर्ड के हिसाब से उन्होंने कुल 86 मैचों में कप्तानी की जिसमें 50 बार टीम को जीत दिलाई। वहीं उनका विनिंग प्रतिशत 59.30 रहा है। साथ ही बता दें दिल्ली कैपिटल्स के लिए 41 मैचों में कप्तानी करते हुए उन्होंने 23 बार जीत दर्ज की। लिहाज़ा, यह आंकड़े साबित करते हैं कि अय्यर न सिर्फ़ बल्लेबाजी बल्कि रणनीति बनाने में भी भरोसेमंद विकल्प हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) चाहती है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज में संभावित चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए वह टीम की रीढ़ बनेंगे और उपकप्तानी का अतिरिक्त अनुभव उन्हें और परिपक्व बनाएगा।

BCCI किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती

दरअसल, एशिया कप और आगामी आईसीसी टूर्नामेंट्स को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती। क्यूंकि, रोहित शर्मा जैसे अनुभवी कप्तान और श्रेयस अय्यर जैसे युवा लेकिन समझदार उपकप्तान की जोड़ी टीम को संतुलन दे सकती है। लिहाज़ा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) चाहती है कि यह संयोजन टीम इंडिया को न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्कि भविष्य की बड़ी सीरीजों में भी मजबूती देगा।

टीम इंडिया की तैयारियों को परखने का बेहतरीन मौका

आखिर में बता दे ODI वर्ल्ड कप के लिए यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) यह सीरीज टीम इंडिया के लिए अपनी तैयारियों को परखने का बेहतरीन मौका होगी। रोहित और अय्यर पर जिम्मेदारी होगी कि वे टीम को जीत की राह पर ले जाएं।

खासकर रोहित की कप्तानी और विराट की बल्लेबाजी पर सबकी नज़रें टिकी होंगी। ऐसे में यह साफ है कि कप्तान-उपकप्तान की गुत्थी सुलझने के बाद टीम इंडिया एक मजबूत संयोजन के साथ मैदान पर उतरेगी और फैंस को हाई-वोल्टेज क्रिकेट देखने को मिलेगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 खिलाड़ियों की संभावित भारतीय स्क्वाड-

रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, नीतीश कुमार रेड्डी/ वरुण चक्रवर्ती

डिसक्लेमर- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय वनडे टीम का अभी ऐलान ऑफिशियल तौर पर नहीं हुआ है। ये टीम एक्सपर्ट्स से बातचीत और खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के हिसाब से लिखी गई है।

Also Read – सांसद के बेटे के लिए Kavya-Preeti के बीच होगी भयानक लड़ाई, दोनों नीलामी में 25 करोड़ तक देने को तैयार


FAQs

ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी किसे दी गई है?
BCCI ने रोहित शर्मा को कप्तान बनाने का फैसला किया है।

इस सीरीज में उपकप्तान कौन होगा?
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिलने की पूरी संभावना है।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!