Team India Squad For Australia T20 Series: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की समाप्ति के तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां उसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australian Cricket Team) के साथ पांच T20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है और इस सीरीज के लिए भारत की टीम कैसी होगी इसको लेकर एक बहुत बड़ी रिपोर्ट सामने आई है। तो आइए देखते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कौन-कौन खिलाड़ी खेलते नजर आ सकते हैं।
अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी टीम इंडिया
दरअसल, इंडियन क्रिकेट टीम को अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां उसे ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से होगी। यह सीरीज 29 अक्टूबर कैनबरा से शुरू होकर 8 नवंबर ब्रिस्बेन तक चलेगी।
सूर्या की कप्तानी में खेलते नजर आएगी टीम
इस समय इंडियन टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। ऐसे में वही हमें ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। हालांकि उपकप्तान शुभमन गिल इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं, क्योंकि उन्हें लगातार कई टेस्ट और वनडे मुकाबले खेलने हैं, जिस वजह से उन्हें टी20 से रेस्ट दिया जा सकता है।
इसके अलावा वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते जसप्रीत बुमराह भी बाहर हो सकते हैं। इन दोनों के अलावा बाकि की पूरी टीम से एशिया कप 2025 की टीम के तरह दिखाई दे सकती है।
🚨 INDIA’S ASIA CUP SQUAD. 📷
Surya (C), Gill (VC), Abhishek, Tilak, Hardik, Dube, Axar, Jitesh (WK), Bumrah, Arshdeep, Chakravarthy, Kuldeep, Sanju, Harshit and Rinku. pic.twitter.com/yCKzQsSuQH
— Anil Kumar (@Anilkumarsports) August 19, 2025
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान
इंडियन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ होने जा रही टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया के स्क्वाड में कप्तान सूर्यकुमार यादव के अलावा अभिषेक शर्मा, रियान पराग, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और रिंकू सिंह को मौका दे सकती है।
हालांकि अगर कोई खिलाड़ी एशिया कप 2025 के दौरान चोटिल हो जाता है या इस बीच लिमिट से ज्यादा खराब प्रदर्शन करता है। तो उसकी जगह बीसीसीआई किसी अन्य खिलाड़ी को भी चांस दे सकती है। बताते चलें कि दोनों टीमों के बीच लास्ट टी20 सीरीज साल 2023 में खेली गई थी, जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी।
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड (संभावित)
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और रिंकू सिंह।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20: 29 अक्टूबर, कैनबरा
दूसरा टी20: 31 अक्टूबर, मेलबर्न
तीसरा टी20: 02 नवंबर, होबार्ट
चौथा टी20: 06 नवंबर, गोल्ड कोस्ट
पांचवा टी20: 08 नवंबर, ब्रिस्बेन।