Australia ODI series: टीम इंडिया इस साल के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के दरमियान वाइट बॉल की सीरीज खेली जानी है. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जायेंगे. ये सीरीज अक्टूबर नवंबर के महीने में खेली जाएगी। जिसके लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है.
ऑस्ट्रेलिया ओडीआई सीरीज (Australia ODI series) के लिए सेलेक्टर्स ने कमर कस ली है और किन खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया रवाना करना है उसके लिए भी तैयारी शुरू कर दी है. तो चलिए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
रोहित संभाल सकते हैं कमान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए टीम की कमान रोहित शर्मा के पास ही रह सकती है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस साल के अंत में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. टीम इंडिया 9 माह के अंतराल में रोहित शर्मा की कप्तानी में दो आईसीसी ट्रॉफी जीत चुकी है.
Also Read: BCCI ने किया नज़रअंदाज, तो विदेशों में जाकर क्रिकेट खेल रहे हैं ये 3 क्रिकेटर्स
हालाँकि हाल ही के दिनों में एक ख़राब हिंदुस्तान टाइम्स में छपी थी कि रोहित शर्मा को टेस्ट के बाद अब वनडे कप्तानी से भी हटाया जा सकता है. क्योंकि साल 2027 में वर्ल्ड कप है जिसको देखते हुए नयी टीम तैयार करने में समय लगता है, इसलिए उनसे कप्तानी छीनकर नए कप्तान को दी जा सकती है ताकि वो अपनी टीम को तैयार कर सकें और उसके लिए उसे समय भी मिल जाए.
रोहित की नजर साल 2027 के वर्ल्ड कप पर
हालाँकि अब ऐसा होने की संभावनाएं कम नजर आ रही है क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम लगातार दो आईसीसी ट्रॉफी जीत चुकी है और वो पहले भी वर्ल्ड कप के लिए अपना प्लान बता चुके है जिसके चलते उन्होंने अब टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है इसलिए ऑस्ट्रेलिया ओडीआई सीरीज में वो ही टीम की कप्तानी करते हुए दिख सकते है.
Australia ODI series में शुभमन गिल हो सकते हैं उपकप्तान
वहीँ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली ओडीआई सीरीज में शुभमन गिल टीम के उपकप्तान हो सकते है. शुभमन गिल को अभी कुछ समय पहले टीम इंडिया का टेस्ट का कप्तान बनाया गया है. टेस्ट कप्तान बनते ही गिल के खेल में काफी बदलाव आया है और अब उनको इंग्लैंड में आउट करना मुश्किल हो रहा है. गिल ने दो टेस्ट मैचों में ही 500 से ज्यादा रन बना दिए है. वहीँ वाइट बॉल में ही उन्हें कप्तान बनाने की सोची जा रही है इसलिए वो ऑस्ट्रेलिया दौरे में बतौर उपकप्तान बने रहेंगे.
कब होनी हैं Australia ODI series सीरीज?
Date | Match | Venue |
19 Oct | 1st ODI |
Perth Stadium, Perth
|
23 Oct | 2nd ODI |
Adelaide Oval, Adelaide
|
25 Oct | 3rd ODI |
Sydney Cricket Ground, Sydney
|
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अंशुल कम्बोज, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती।
नोट: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी संभावनाएं हैं कि बोर्ड कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान कर सकती है।