Rohit Sharma : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस मुक़ाबले के बाद टीम इंडिया को वाइट बॉल क्रिकेट में वापसी करनी है. इस मुक़ाबले के बाद टीम को कई दौरे करने हैं. इस दौरे के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है.
इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन मैचों की ODI सीरीज खेलनी है. इसको लेकर चयनकर्ताओं ने अभी से ही टीम इंडिया का चयन लगभग पूरा कर लिया है. आइये आपको बताते हैं की आखिर कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में कौन होंगे वो 16 भारतीय खिलाड़ी जो करेंगे ऑस्ट्रेलिया का दौरा.
Rohit Sharma के हाथों में होगी कमान
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है ये दौरा अक्टूबर के महीने में होने वाला है. इस दौरे पर तीन ODI मुक़ाबले खेले जायेंगे. वहीं अगर इस टीम के कप्तान की बात करे तो इस टीम की कमान टीम इंडिया के धांसू खिलाड़ी रोहित शर्मा के हाथों में होने वाली है. रोहित टीम इंडिया की कमान संभाले हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नज़र आने वाले हैं.
दरअसल अभी रोभित शर्मा ने ODI क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है, वो अभी भी एकदिवसीये फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं. ऐसे में ऑस्ट्रलिया दौरा उनके लिए भी ख़ास होने वाला है. बता दें, बोर्ड और रोहित दोनों की नज़र आने वाले 2027 विश्वकप पर है, इससे पहले वो कप्तान बदल बोर्ड कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगा.
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
अगर हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभावित स्क्वॉड पर नज़र डाले तो ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ टीम इंडिया के कई धांसू खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं. इस दौरे पर टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है. वहीं इस दौरे पर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन की वापसी संभव मानी जा रही है.
वहीं इसके साथ ही इस मुक़ाबले में भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ विराट कोहली भी खेलते हुए नज़र आने वाले हैं. विराट ने भी अबतक ODI से संन्यास नहीं लिया है. विराट भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.
कब होंगे मुक़ाबले
अगर हम मुक़ाबले की बात करे तो 19 अक्टूबर को पहला मुक़ाबला पर्थ के मैदान में केला जायेगा. वहीं दूसरा मुक़ाबला 23 अक्टूबर को खेला जायेगा. और तीसरा और आखिरी मुक़ाबला सिडनी में 25 अक्टूबर को खेला जायेगा. अब देखना होगा टीम इंडिया इस दौरे पर कैसा प्रदर्शन करती है.
संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती.
चेतावनी – ये महज़ एक संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें : रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर इसे पांचों टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में देने जा रहे मौका