Surya: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली आगामी 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बेहद दिलचस्प और रोमांचक अध्याय बनने वाली है। यह सीरीज अक्टूबर-नवंबर 2025 के दौरान खेली जानी है, जिसका आगाज 29 अक्टूबर से होगा और अंतिम मुकाबला 8 नवंबर को संपन्न होगा।
इस दौरान तीन एकदिवसीय मुकाबले भी खेले जाएंगे। लेकिन फिलहाल सबसे ज़्यादा चर्चाएं टी20 सीरीज को लेकर हो रही हैं, जिसमें एक नई और दमदार भारतीय टीम उतरने जा रही है।
सूर्या को कप्तानी
BBCI की रणनीति के अनुसार, इस टी 20 सीरीज के लिए कुछ प्रमुख सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने की योजना बनाई गई है। ऐसे में टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी एक अनुभवी लेकिन फ्रेश चेहरे को दी गई है। सूर्यकुमार यादव, जिन्हें टी20 फॉर्मेट में भारत का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज़ माना जाता है। सूर्या को टीम का कप्तान बनाया जाना लगभग तय माना जा रहा है।
वहीं हार्दिक पांड्या, जो हाल ही में टी20 क्रिकेट में 5000 रन और 200 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय ऑलराउंडर बने हैं, उन्हें उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। सूर्यकुमार यादव की आक्रामक सोच, 360 डिग्री बैटिंग एप्रोच और कप्तानी का ठोस अनुभव उन्हें इस भूमिका के लिए सबसे उपयुक्त बनाता है। दूसरी ओर, हार्दिक पांड्या एक अनुभवी ऑलराउंडर हैं, जो अपने प्रदर्शन से मैच का रुख पलट सकते हैं।
टीम में 9 ऑलराउंडर्स शामिल
टीम चयन की रणनीति इस बार बेहद स्पष्ट है – युवा खिलाड़ियों और ऑलराउंडरों पर भरोसा जताते हुए भविष्य की टीम तैयार करना। भारतीय चयनकर्ता अब टी 20 फॉर्मेट के लिए ऐसी टीम तैयार कर रहे हैं जो परिस्थितियों के अनुसार लचीलापन दिखा सके।
इस बार की 16 सदस्यीय संभावित टीम में 9 ऑलराउंडर्स शामिल हैं, जो किसी भी परिस्थिति में टीम को संतुलन देने का दम रखते हैं। ऑलराउंडर्स की लिस्ट में हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह
मैचों का शेड्यूल इस प्रकार है:
पहला टी 20: 29 अक्टूबर – मनुका ओवल (Canberra)
दूसरा टी 20: 31 अक्टूबर – मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG)
तीसरा टी 20: 2 नवंबर – बेलेरिव ओवल (हॉबार्ट)
चौथा टी 20: 6 नवंबर – गोल्ड कोस्ट स्टेडियम
पांचवां टी 20: 8 नवंबर – गाबा (ब्रिसबेन)
भारत की संभावित टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह (फिनिशर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर
नोट: अभी तक इस टी20 सीरीज़ के लिए आधिकारिक स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। ऊपर दी गई जानकारी संभावनाओं और मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर तैयार की गई है।
Also Read: साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारत का खतरनाक दल आया सामने, 3 अलग-अलग कप्तानों का चयन