Team India Playing 11 for 4th T20 VS Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच होबार्ट में तीसरा टी20 मैच खेला गया था। इस दौरान टीम इंडिया (Team India) ने पांच विकटों से जीत दर्ज की थी। मगर इसके बावजूद कप्तान सूर्यकुमार यादव चौथे टी20 मैच में एक अलग प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकते हैं।
जिस प्लेइंग इलेवन के साथ इंडिया (Team India) ने होबार्ट विजय किया था, उस प्लेइंग 11 के तीन खिलाड़ियों को ड्रॉप किया जा सकता है। तो आइए बिना किसी देरी चौथे टी20 मैच और चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है इस पर एक नजर डाल लेते हैं।
6 नवंबर को होने वाला है चौथा मैच

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज (Ind vs Aus T20 Series) का चौथा टी20 मुकाबला गुरुवार, 6 नवंबर को खेला जाना है। यह मैच गोल्ड कोस्ट के बिल पिपेन ओवल में खेला जाएगा। यह मैच शुरुआती तीनों मैचों की तरह दोपहर 1:45 से शुरू होने वाला है। मगर यह मैच शुरुआती तीनों मैचों जैसा नहीं होगा, क्योंकि इसमें इंडियन क्रिकेट टीम (Team India) बिल्कुल ही अलग प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतर सकती है।
इन तीन खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री
चौथा टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में जिन 3 खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है वो कोई और नहीं बल्कि संजू सैमसन, रिंकू सिंह और हर्षित राणा हैं। दरअसल, संजू और हर्षित तीसरे टी20 मुकाबले में खेलते नजर नहीं आए थे। वहीं रिंकू सिंह को अभी तक शुरुआती तीनों टी20 मैचों में ही मौका नहीं मिला। मगर अब ये सभी गोल्ड कोस्ट टी20 मैच में भारतीय 11 का हिस्सा बन सकते हैं।
इन 3 खिलाड़ियों को किया जा सकता है बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच के लिए भारत (Team India) की प्लेइंग 11 में संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह की एंट्री की वजह से जिन तीन खिलाड़ियों को बाहर होना पड़ सकता है वो कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल, तिलक वर्मा और अक्षर पटेल हैं। संजू एक बार फिर हमें ओपन करते नजर आ सकते हैं।
वहीं तिलक के जगह फिनिशर की भूमिका अदा कर सकते हैं रिंकू सिंह और इस प्लेइंग इलेवन में अक्षर पटेल के जगह हमें हर्षित राणा की फिर से एंट्री होते नजर आ सकती है। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर प्लेइंग 11 का ऐलान नहीं हो जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मगर सीरीज में बने रहने के लिए और एक के बाद एक मैचों में जीत दर्ज करने के लिए इंडिया कुछ बड़े बदलाव जरूर कर सकती है।
चौथे टी20 मैच के लिए इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।
FAQs
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मैच कब और कहां होगा?
यह भी पढ़ें: 30 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय फैंस के चहेते खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, अब IPL भी नहीं खेलेगा