ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज (Australia T20I series): भारतीय टीम अक्टूबर-नवंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी और इस दौरे पर भारतीय टीम को 5 टी20आई मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के बारे में यह खबर आई है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा तैयारियों को तेज कर दिया गया है और इसके लिए खिलड़ियों को भी शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है।
इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज (Australia T20I series) में 3 ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा जिन्होंने अभी तक विदेशी सरजमीं पर एक भी टी20आई मुकाबला नहीं खेला है। इसके साथ ही टीम इंडिया की कप्तानी एक अनुभवी खिलाड़ी को सौंपी जाएगी और सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं।
Australia T20I series में कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार यादव

ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज (Australia T20I series) को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को सौंपी जाएगी। सूर्यकुमार यादव के बारे में यह कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें आगामी टी20 वर्ल्डकप तक के लिए कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। इनके साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा अक्षर पटेल को उपकप्तान नियुक्त किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – सीरीज के बीच बदली गई 16 सदस्यीय स्क्वाड, बिना एक भी टेस्ट खेले दो खिलाड़ियों को मिली टीम में एंट्री
इन खिलाड़ियों का हो सकता है पहला विदेशी दौरा
बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज (Australia T20I series) के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा जिन्होंने अभी तक विदेशी सरजमीं पर एक भी टी20 मैच नहीं खेला है। मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए नीतीश कुमार रेड्डी, प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह को मौका दिया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने अभी तक भारतीय टीम के लिए डेब्यू नहीं किया है। आईपीएल में इनके प्रदर्शन को देखते हुए ही इन्हें मौका दिया जा सकता है।
Australia-India T20I series के लिए शेड्यूल
- पहला टी20 मैच – 29 अक्टूबर, कैनबरा
- दूसरा टी20 मैच – 31 अक्टूबर, मेलबर्न
- तीसरा टी20 मैच – 2 नवंबर, होबार्ट
- चौथा टी20 मैच – 6 नवंबर, गोल्ड कोस्ट
- पांचवां टी20 मैच – 8 नवंबर, ब्रिस्बेन
Australia T20I series के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्या, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रमन दीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल (उपकप्तान), वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार और हर्षित राणा।
India-Australia T20I series के लिए ऑस्ट्रेलिया का संभावित स्क्वाड
मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, जोश इंगलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, मैट शॉर्ट, एडम ज़म्पा।
डिस्क्लेमर – अभी तक ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज (Australia T20I series) के लिए दोनों ही क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टीम का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की वायरल खबरों के आधार पर तैयार किया गया है।
इसे भी पढ़ें – वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, पंजाब किंग्स से खेले 8 खिलाड़ियों को मौका