Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया और एक दमदार जीत दर्ज की। इंडिया ने होबार्ट में हुए मैच को पांच विकटों से अपने नाम किया और अब इंडियन क्रिकेट टीम का अगला लक्ष्य गोल्ड कोस्ट में होने वाले मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाना है।
हालांकि इससे पहले खबर आ रही है कि टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने चार खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने का फैसला किया है। तो आइए जानते हैं कौन हैं वो चार खिलाड़ी, जो हमें प्लेइंग 11 में नजर नहीं आएंगे।
6 नवंबर को होने वाला है मैच

चारों खिलाड़ी के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का मैच नंबर चार गोल्ड कोस्ट के बिल पिपेन ओवल में खेला जाएगा। यह मुकाबला गुरुवार 6 नवंबर को होने वाला है और इस मैच में टीम इंडिया अनचेंज्ड प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतर सकती है। ऐसे में हमें जो खिलाड़ी चौथे मैच में खेलते नजर नहीं आए थे वो इसमें भी नजर नहीं आएंगे।
इन चार खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा मौका
गोल्ड कोस्ट में होने वाले चौथे टी20 मुकाबले में जो चार खिलाड़ी हमें खेलते दिखाई नहीं दे सकेंगे वो कोई और नहीं बल्कि संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी हैं।
होने को तो इसमें कुलदीप यादव का भी नाम शामिल होता, मगर उन्हें बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए भारत भेज दिया है और अब वह इंडिया ए की ओर से साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खेलते दिखाई देने वाले हैं। तो अब देखना काफी इंटरेस्टिंग रहेगा कि इंडियन क्रिकेट टीम चौथा टी20 मुकाबला जीत पाएगी या फिर नहीं।
ये सभी खिलाड़ियों होंगे 11 का हिस्सा
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में जो खिलाड़ी हमें खेलते नजर आने वाले हैं वो शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह हैं।
बता दें कि बीते मुकाबले में कई खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसके बलबूते इंडिया मुकाबला जीतने में सफल हुई थी और इस सीरीज को एक-एक की बराबरी पर ला खड़ा किया। ऐसे में उम्मीद रहेगी कि वापस से सभी खिलाड़ी एकजुट होकर अच्छा प्रदर्शन करें और इंडिया को चौथा मैच जिताएं।
चौथे टी20 मैच के लिए भारत की संभावित 11
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।
चौथे टी20 मैच के लिए भारत का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह, रिंकू सिंह, संजू सैमसन और हर्षित राणा।