India tour of Australia: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया (Team India) का हाल अभी तक खराब ही रहा है। इस दौरे पर वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से हुई थी और पहले दो मैचों में हार के कारण भारत सीरीज गंवा चुका है।
भारत को पर्थ में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, एडिलेड में हुए दूसरे वनडे में टीम इंडिया (Team India) को 2 विकेट से शिकस्त मिली।
सीरीज हार के बाद Team India की प्लेइंग 11 पर उठ रहे सवाल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 0-2 से पीछे होने के बाद, भारत की प्लेइंग 11 (Team India’s Playing 11) पर सवाल उठाए जा रहे हैं। कप्तान शुभमन गिल ने पहले दो वनडे में एक जैसी ही प्लेइंग 11 खिलाई, जिसके कारण कुछ खिलाड़ियों को अभी तक मौका ही नहीं मिला।
पर्थ में हार के बाद ही भारत की अंतिम ग्यारह पर सवाल खड़े हो रहे थे लेकिन गिल ने एडिलेड में भी उन्हीं खिलाड़ियों पर भरोसा जताया। इसी वजह से 15 सदस्यीय स्क्वाड में 4 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अभी तक सिर्फ टूरिस्ट ही बनकर रह गए हैं। इस लेख में हम उन्हीं के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।
इन 4 खिलाड़ियों को अभी तक ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में कप्तान गिल ने प्लेइंग 11 में नहीं दिया है मौका
1. यशस्वी जायसवाल
ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शतक भी जड़ा था लेकिन अभी तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिला है। ओपनर के तौर पर खुद कप्तान शुभमन गिल और रोहित शर्मा खेल रहे हैं, इसी वजह से जायसवाल को बाहर ही बैठना पड़ा है।
एडिलेड वनडे में रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली। इसी वजह से अब उम्मीद कम ही है कि यशस्वी जायसवाल को सिडनी में मौका मिलेगा।
2. कुलदीप यादव
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड (Team India’s Squad) में शामिल एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव को भी अभी तक प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है। कुलदीप का वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज और उससे पहले एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन रहा था। उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया में कुलदीप को शुरुआत से ही खिलाया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
बल्लेबाजी में गहराई प्रदान करने के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है, जिसका खामियाजा कुलदीप यादव को भुगतना पड़ रहा है। उम्मीद लगाई जा रही है कि शायद कुलदीप को सिडनी में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में एंट्री मिल जाए।
3. ध्रुव जुरेल
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में अच्छा करने वाले विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौका मिला और उनका चयन पहली बार वनडे टीम में हुआ। हालांकि, अभी तक जुरेल को कप्तान शुभमन गिल ने एक भी मैच में मौका नहीं दिया है।
इसकी बड़ी वजह यह है कि केएल राहुल मुख्य विकेटकीपर के रूप में खेल रहे हैं। वहीं, स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में जुरेल की जगह नहीं बन पा रही है। अब देखना होगा कि सिडनी में उन्हें मौका मिलता या नहीं।
4. प्रसिद्ध कृष्णा
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की भी दो साल बाद वनडे में टीम वापसी हुई लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक उन्हें शुरूआती दो मैचों में बाहर ही बैठना पड़ा है। टीम इंडिया के पेस अटैक में मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को पर्थ व एडिलेड में मौका मिला।
हालांकि, पहले दो मैचों में हर्षित राणा का प्रदर्शन जिस तरह का रहा है, उस पर काफी सवाल उठ रहे हैं। इसी वजह से सिडनी में हो सकता है कि कप्तान शुभमन गिल टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल कर लें।