भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (India vs Australia Odi Series) के बीच जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज के अंतिम दो मुकाबले एडिलेड और सिडनी में खेले जाएंगे। इस मुकाबले के लिए हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित है। लेकिन चार खिलाड़ी इस मैच से बाहर हो गए हैं। तो आइए जानते हैं कौन हैं वो चार खिलाड़ी।
23 और 25 को खेले जाएंगे अगले मुकाबले
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज के अगले दो मुकाबले 23 अक्टूबर एडिलेड ओवल और 25 अक्टूबर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे। इन दोनों मैच के लिए भारत (Team India) की स्क्वाड तो सेम है। लेकिन चार खिलाड़ी प्लेइंग 11 से बाहर रहेंगे। यानी वह स्क्वाड में होकर भी स्क्वाड से बाहर ही हैं।
इन चार खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा मौका

जानकारी के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम जिस प्लेइंग इलेवन के साथ पर्थ में उतरी थी। उसी प्लेइंग इलेवन के साथ अंतिम दो मैचों में भी खेलते नजर आ सकती है। इस वजह से कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल हमें खेलते नजर नहीं आएंगे। यानी साफ शब्दों में कहा जाए तो यह खिलाड़ी स्क्वाड में होकर भी स्क्वाड से बाहर हो गए हैं।
INDIA ODI 11:
Rohit, Gill (C), Kohli, Shreyas, Rahul, Nitish, Axar, Sundar, Harshit, Siraj, Arshdeep. pic.twitter.com/X0PIoSIiNF
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 19, 2025
इन-इन खिलाड़ियों को मिलेगा चांस
19 अक्टूबर को पर्थ में हुए वनडे मैच में भारत की ओर से रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज व अर्शदीप सिंह खेलते नजर आए और यही सब हमें अंतिम दो मैचों में भी खेलते दिखाई दे सकते हैं। तो देखना होगा कि इन सभी खिलाड़ियों के नेतृत्व में इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) लास्ट दो मैचों में कैसा प्रदर्शन करेगी।
आगामी मैचों के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए Team India का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे – 19 अक्टूबर, पर्थ स्टेडियम
दूसरा वनडे – 23 अक्टूबर, एडिलेड ओवल
तीसरा वनडे – 25 अक्टूबर, एससीजी।