IND vs AUS, Adelaide ODI: ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत टीम इंडिया के लिए खराब रही और उसे 19 अक्टूबर से शुरू हुई 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। बारिश से बाधित मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार, 23 अक्टूबर को खेला जाना है। यह मैच एडिलेड (Adelaide), ओवल में होगा।
Adelaide में वापसी के इरादे से उतरेगा भारत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में भारत की हार की कई बड़ी वजह रहीं, जिसमें एक मौसम भी है। पारी की शुरुआत में टीम इंडिया ने कुछ बड़े विकेट गंवा दिए, जिसके कारण धीमी शुरुआत हुई। हालांकि, फिर बार-बार बारिश आने से खेल को कई बार रोकना पड़ा और ओवरों में भी कटौती हुई।
आखिरी में जब 26 ओवर निर्धारित किए गए, तो उसमें से टीम इंडिया ने लगभग 17 ओवर खेल लिए थे और उस समय स्कोर 52/4 था।बाद में जब खेल शुरू हुआ तो भारतीय बल्लेबाज तेजी से रन बनाने के प्रयास में विकेट गंवाते गए और आखिरी में 136/9 का ही स्कोर टीम बना पाई।
DLS के कारण ऑस्ट्रेलिया को 131 का टारगेट मिला और उसने 21.1 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। ऐसे में अब भारतीय टीम एडिलेड (Adelaide) में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे मैच में वापसी करने को देखेगी। वहीं, टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज भी अपनी गलतियों को सुधारना चाहेंगे, ताकि दोबारा टीम को मुश्किलों का सामना ना करना पड़े।
इन 3 खिलाड़ियों को Adelaide वनडे में प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं शुभमन गिल
शुभमन गिल की वनडे कप्तानी का आगाज हार के साथ हुआ। ऐसे में गिल एडिलेड वनडे (Adelaide ODI)में प्लेइंग 11 को लेकर कुछ कड़े फैसले ले सकते हैं और 3 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं, जो पर्थ वनडे में भारत की प्लेइंग 11 का हिस्सा थे। आइए नजर डालते हैं कि वो 3 प्लेयर कौन से हो सकते हैं:
1. रोहित शर्मा
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने कई महीनों बाद वापसी की लेकिन उनका बल्ला अभी भी रूठा ही है। पर्थ में रोहित शुरुआत से परेशान नजर आए और फिर आखिरी में 14 गेंदों का सामना करने के बाद आउट हो गए। उनके बल्ले से सिर्फ 8 रनों की पारी ही आई।
ऐसे में शुभमन गिल दूसरे वनडे में बदलाव करते हुए रोहित की जगह यशस्वी जायसवाल को खिला सकते हैं। इससे ओपनिंग में लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन भी हो जाएगा।
2. वाशिंगटन सुंदर
पर्थ में टीम इंडिया ने कड़ा फैसला लिया और शानदार फॉर्म में चल रहे कुलदीप यादव को खिलाने के बजाय स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को खिलाया, ताकि बल्लेबाजी मजबूत की जा सके। हालांकि, सुंदर का बल्ले से योगदान कुछ खास नहीं रहा और वह 10 गेंदों में 10 रन ही बना पाए, वहीं गेंदबाजी में 1 विकेट चटकाया।
ऐसे में अगर सिर्फ गेंदबाजी से ही योगदान लेना है तो फिर एडिलेड (Adelaide) में शुभमन गिल कुलदीप के साथ जाना चाहेंगे, जो बीच के ओवरों में ज्यादा आक्रामक विकल्प हैं।
3. हर्षित राणा
बल्लेबाजी स्किल को ध्यान में रखते हुए वाशिंगटन सुंदर की तरह ही हर्षित राणा को भी प्लेइंग 11 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मौका दिया गया लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। हर्षित ने बल्ले से 1 रन बनाया और गेंदबाजी में 4 ओवर में 27 रन देकर कोई भी विकेट नहीं लिया।
हर्षित के साधारण प्रदर्शन को देखते हुए, प्रसिद्ध कृष्णा को खिलाया जा सकता है, जो ज्यादा अनुभवी हैं। प्रसिद्ध भी हर्षित की तरह लंबे कद के हैं और उनके पास गेंदबाजी में काफी वेरिएशन भी है। इसी वजह से शुभमन गिल प्लेइंग 11 में हर्षित की जगह प्रसिद्ध को मौका दे सकते हैं।