Posted inIndia vs Australia

एशिया कप में नहीं खेले थे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए बुलाया कंगारू देश

एशिया कप में नहीं खेले थे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया T20 Series के लिए बुलाया कंगारू देश

India vs Australia T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से होनी है। इससे पहले दोनों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से बाजी मारी।

वनडे सीरीज में टीम इंडिया को पर्थ और एडिलेड में हार का सामना करना पड़ा, जबकि सिडनी में भारत ने बाजी मारी। अब टी20 सीरीज (T20 Series) में इनके बीच टक्कर होनी है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाएगी 5 मैचों की T20 Series

India vs Australia T20 Series

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच काफी समय बाद टी20 सीरीज (T20 Series) होने जा रही है। 5 मैचों की सीरीज का पहला मैच 29 अक्टूबर को कैनबरा में खेला जाएगा। इसके बाद, 31 अक्टूबर को मेलबर्न में दूसरा टी20 होना है। फिर तीसरा टी20 होबार्ट में 2 नवंबर को खेला जाएगा। चौथा टी20 गोल्ड कोस्ट में 6 नवंबर को होगा, जबकि पांचवां व सीरीज का आखिरी टी20 8 नवंबर को खेला जाएगा।

T20 Series के लिए गौतम गंभीर ने एशिया कप ना खेलने वाले 2 खास खिलाड़ियों को बुलाया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series)  के लिए भारत का स्क्वाड काफी पहले घोषित कर दिया गया था लेकिन शायद आपको ना मालूम हो कि उसमें 2 खिलाड़ी ऐसे भी शामिल हैं, जो एशिया कप 2025 का हिस्सा नहीं थे।

दरअसल, यूएई में पिछले महीने खेले गए एशिया कप के लिए चुने गए सभी भारतीय खिलाड़ियों (इंजर्ड हार्दिक पांड्या को छोड़कर) को ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए भी चुना गया है लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर के कारण 2 खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में ना खेलने के बावजूद सिलेक्ट किया गया है। ये 2 खिलाड़ी ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर हैं।

पेस ऑलराउंडर नितीश को एशिया कप 2025 के स्क्वाड में जगह नहीं मिली थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए उनकी किस्मत चमक गई। हार्दिक पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 मैच के दौरान चोट लग गई थी, जिसके कारण वह पूरे ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गए। इसी वजह से नितीश को वनडे के साथ ही टी20 सीरीज के लिए भी चुन लिया गया।

वहीं, स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को टी20 स्क्वाड में वापसी का मौका दिया गया। सुंदर एक शानदार ऑफ स्पिनर होने के साथ-साथ बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं। इसी वजह से हेड कोच गौतम गंभीर ने उन्हें मौका दिया है। सुंदर वनडे सीरीज भी खेले थे।

ये खिलाड़ी भी T20 सीरीज के लिए भारत के स्क्वाड में शामिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नितीश कुमार रेड्डी और वाशिगंटन सुंदर के अलावा 14 अन्य खिलाड़ियों को भी मौका मिला है। स्क्वाड की कमान नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव ही संभालते नजर आएंगे, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 का टाइटल अपने नाम किया था।

वहीं, उनके साथ उपकप्तानी के मोर्चे पर एक बार फिर से वनडे कप्तान शुभमन गिल नजर आएंगे। इसके अलावा वनडे सीरीज मिस करने वाले जसप्रीत बुमराह की भी वापसी देखने को मिलेगी। वहीं, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन और रिंकू सिंह जैसे धाकड़ खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में अपना जलवा दिखाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत का 16 सदस्यीय स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर

FAQs

एशिया कप के स्क्वाड का हिस्सा ना रहने वाले कौन से 2 भारतीय टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल हैं?
एशिया कप के स्क्वाड का हिस्सा ना रहने वाले नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 Series का आगाज कब से होना है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 Series का आगाज 29 अक्टूबर से होना है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,44,4…. गेंदबाज नहीं अब बल्लेबाज! भुवनेश्वर कुमार ने 8वें नंबर पर आकर ठोके 128 रन, जड़े 6 छक्के और 10 चौके

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!