Posted inIndia vs Australia

कैनबरा टी20 खेले थे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन मेलबर्न T20I से कोच गंभीर निकाल रहे बाहर

कैनबरा टी20 खेले थे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन Melbourne T20I से कोच गंभीर निकाल रहे बाहर

IND vs AUS Melbourne T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से हो चुकी है लेकिन 5 मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया और रद्द करना पड़ा। इस मैच में सिर्फ 9.4 ओवर का खेल हुआ। अब सीरीज के दूसरे मैच पर सभी की निगाहें हैं।

इस सीरीज का दूसरा मैच (Melbourne T20I) गुरुवार, 31 अक्टूबर को खेला जाना है। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा, जहां टीम इंडिया पहले भी कई टी20 मुकाबले खेल चुकी है।

Melbourne T20I के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड से एक खिलाड़ी हुआ कम

कैनबरा टी20 खेले थे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन Melbourne T20I से कोच गंभीर निकाल रहे बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में होने वाले टी20 (Melbourne T20I) के लिए भारत के स्क्वाड में अब 16 नहीं सिर्फ 15 खिलाड़ी रह गए हैं। स्टार ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी मौजूदा सीरीज के पहले 3 मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। इसकी जानकारी बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के माध्यम से बुधवार को दी।

बीसीसीआई ने बताया कि नितीश कुमार रेड्डी पहले तीन टी20 मैचों से बाहर हो गए हैं। एडिलेड में दूसरे वनडे के दौरान लगी बायीं कोहनी की चोट से उबर रहे इस ऑलराउंडर ने गर्दन में ऐंठन की शिकायत की है, जिससे उनकी रिकवरी और गतिशीलता प्रभावित हुई है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रख रही है।

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से इन 2 खिलाड़ियों को मेलबर्न T20I में बाहर करेंगे कोच गंभीर!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा में खेले गए टी20 मुकाबले में भारत की प्लेइंग 11 में कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल के साथ अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह भी खेले थे।

हालांकि, अब मेलबर्न टी20 (Melbourne T20I) के लिए हेड कोच गौतम गंभीर इनमें से 2 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। आइए जानते हैं कि ये दोनों कौन हैं:

1. तिलक वर्मा

बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने कुछ समय से टीम इंडिया के लिए टी20 में अपनी जगह पक्की कर रखी है। एशिया कप के फाइनल में तिलक ने शानदार पारी खेली थी और भारत को ख़िताब जिताया था। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई में तिलक की बल्लेबाजी थोड़ा सा कमजोर साबित हो सकती है, क्योंकि वह शुरुआत में थोड़ा समय लेते हैं, जिससे स्कोर पर प्रभाव पड़ सकता है। टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर तूफानी बल्लेबाजी करता है और उसे जबरदस्त समर्थन के लिए अच्छा फिनिशर भी चाहिए होगा।

इस काम को रिंकू सिंह कर सकते हैं, जो आखिरी के ओवरों में पहली ही गेंद से बड़े हिट लगाने की क्षमता रखते हैं। मेलबर्न की उछाल भरी पिच पर रिंकू का गेम ज्यादा कारगर साबित हो सकता है। इसी वजह से गंभीर तिलक को मेलबर्न टी20 (Melbourne T20I) से ड्रॉप कर रिंकू को खिला सकते हैं। इससे संजू सैमसन या फिर शिवम दुबे को नंबर 4 पर प्रमोट करने का ऑप्शन भी खुल जाएगा।

2. कुलदीप यादव

स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को कैनबरा टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह मिली थी लेकिन अब उन्हें मेलबर्न टी20 में गौतम गंभीर बाहर बिठा सकते हैं। इसकी बड़ी वजह यह है कि मेलबर्न की पिच स्पिनर्स के लिए खास मददगार नहीं है और भारत के पास स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के रूप में दो अच्छे विकल्प हैं।

इसी वजह से यहां की उछाल भरी पिच को देखते हुए भारत अर्शदीप सिंह के रूप में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ उतर सकता है, जिसके कारण कुलदीप की प्लेइंग 11 छुट्टी हो सकती है।

Melbourne T20I के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

FAQs

मेलबर्न में कैनबरा टी20 खेलने वाले किन 2 खिलाड़ियों को गंभीर बाहर कर सकते हैं?
मेलबर्न में कैनबरा टी20 खेलने वाले तिलक वर्मा और कुलदीप यादव को गंभीर बाहर कर सकते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच Melbourne T20I कितने बजे से शुरू होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टी20 31 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे से शुरू होगा।

यह भी पढ़ें: मेलबर्न में होने वाले दूसरे टी20 के लिए गंभीर ने चुनी टीम इंडिया, इन 15 खिलाड़ियों को सुनहरा मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!